धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव अरूआ में मंगलवार देर शाम 18 साल के युवक फसल में पानी देने के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. करंट की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से झुलस गया. हादसे को देख स्थानीय किसान मौके पर पहुंचें. जिन्होंने डंडे पत्थर मारकर हाई टेंशन लाइन को युवक से दूर हटाया. नाजुक हालत में युवक को जिला अस्पताल के बर्न यूनिट वार्ड में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों की होली की खुशियां मातम में बदल गई.
जानकारी के मुताबिक कंचनपुर थाना क्षेत्र के अरुआ गांव निवासी रामबरन जाटव फसल में पानी लगाने गया था. युवक ने ट्यूबवेल को स्टार्ट कर खेतों में पानी लगाने की शुरुआत कर दी. लेकिन फसल के अंदर पहले से ही हाईटेंशन लाइन का तार टूटा हुआ था. जिससे युवक हाईटेंशन लाइन से अचानक टकरा गया. युवक को करंट ने अपनी आगोश में ले लिया. जिससे युवक की चीख-पुकार निकल गई. हादसे को देख अन्य किसान मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने लकड़ी और डंडों द्वारा युवक को हाईटेंशन लाइन से मुक्त कराया. लेकिन युवक करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया. घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.
ये पढ़ेंः राजस्थान में एक और कोरोना वायरस पॉजिटिव, 28 फरवरी को दुबई से लौटा था मरीज
परिजनों और ग्रामीणों ने युवक को झुलसी हुई अवस्था में जिला अस्पताल के बर्न यूनिट सेंटर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों की होली के त्योहार की खुशियां पल भर में मातम में तब्दील हो गई.
घटना के बाद परिजन युवक के शव को घर ले आए. जहां युवक के शव को देख महिलाओं में कोहराम मच गया. वहीं मामले की सूचना पाकर स्थानीय कंचनपुर थाना पुलिस भी गांव पहुंच गई. लेकिन परिजनों ने बिना कानूनी कार्रवाई किए हुए युवक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया.