राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे के वार्ड नंबर 30 में सोमवार देर शाम एक 25 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर राजाखेड़ा शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया. जहां परिजनों की तहरीर के आधार पर संबंधित मामले में मर्ग दर्ज कर लिया गया है.
घटना को लेकर मृतक के भाई ब्रह्मचारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके भाई ने सोमवार शाम को कुछ जरीला पदार्थ खा लिया था. जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए राजाखेड़ा सरकारी अस्पताल लेकर के आए. जहां चिकित्सकों ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं, घटना से मृतक के घर में कोहराम मच गया है. सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर राजाखेड़ा स्थित शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया.
पढ़ें: स्कूलों में ऑनलाइन परीक्षा करवाने की मांग, लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन
जहां मंगलवार को मृतक युवक के परिजनों की तहरीर के आधार पर संबंधित मामले में मर्ग दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने मृतक युवक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. इसके साथ ही संबंधित मामले में जांच शुरू कर दी है.