ETV Bharat / state

धौलपुर के बाड़ी में युवक ने पत्नी से तंग आकर की खुदकुशी

बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में एक 25 वर्षीय युवक अपनी पत्नी के तानों से तंग आकर फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है. युवक की 4 माह पहले ही शादी हुई थी.

Bari new, Youth commits suicide
धौलपुर के बाड़ी में युवक ने पत्नी से तंग आकर की खुदकुशी
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 2:39 AM IST

बाड़ी (धौलपुर). सदर थाना क्षेत्र में एक 25 वर्षीय युवक की 4 माह पूर्व हुई शादी के बाद बीते रविवार की रात को अपनी पत्नी के तानों से तंग आकर युवक द्वारा फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर लेने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार गांव गेंदा का पुरा सनौंरा निवासी 25 वर्षीय सोनू पुत्र करीमा तेली मुसलमान ने रविवार की रात को कमरे के अंदर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक युवक की शादी 4 माह पूर्व मध्य प्रदेश के गांव जोरा निवासी अब्दुल खान की पुत्री सावरा के साथ संपन्न हुई थी और 2 दिन पूर्व अपनी ससुराल से अपनी पत्नी सावरा को लेकर लौटे 25 वर्षीय सोनू ने पत्नी सावरा द्वारा ताना मारे जाने से नाराज होकर रविवार की रात को कमरे को अंदर से बंद कर कुंडी लगा ली और रस्सी से फांसी का फंदा लगा लिया.

जैसे ही परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो परिजनों में हड़कंप मच गया और तत्काल ही युवक को फांसी के फंदे से उतारकर बाड़ी उपखंड पर स्थित सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी पर तैनात ड्यूटी चिकित्सक ने युवक का स्वास्थ्य परीक्षण कर युवक को मृत घोषित कर दिया. इस पर परिजनों में कोहराम मच गया और चिकित्सक ने मृतक के परिजनों से पुलिस को सूचना देने की बात कही. वहीं पुलिस के नाम से मृतक के परिजन घबरा गए और युवक के मृत शरीर को लेकर बाड़ी सामान्य चिकित्सालय से रफूचक्कर हो गए.

वहीं ड्यूटी चिकित्सक ने मामले से पुलिस को अवगत कराया. जिस पर पुलिस ने मृतक युवक सोनू के गांव पहुंचकर मृतक सोनू के शव को कब्जे में कर बाड़ी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया, जहां सोमवार को बाड़ी सदर थाना पुलिस ने मृतक सोनू के परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं पुलिस ने घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है.

रास्ते में मोबाइल छीनने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

धौलपुर जिले की बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने कस्बे में कई दिनों से राहगीरों के महंगे मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है. जानकारी देते हुए सीआई दीपक ओझा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना में बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे दो शातिर बदमाशों को सरमथुरा सड़क मार्ग पर स्थित महिंद्रा एजेंसी के पास से घेराबंदी देकर कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें- चोरी के बाद मुंबई भागा, मराठी लड़की से शादी कर व्यवसाय शुरू कर दिया...ऐसे पकड़ में आया 2 हजार का इनामी

गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना नाम ऐशवीर पुत्र महावीर गुर्जर निवासी गांव अतिराज का पुरा थाना कंचनपुर हाल गांव बाबरी पुरा थाना नादनपुर और कुलदीप पुत्र नेमीचंद गुर्जर निवासी गांव बाबरी पुरा थाना नादनपुर होना बताया. पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपियों की तलाशी के दौरान ऐशवीर गुर्जर के कब्जे से एक 315 बोर अवैध लोडेड पिस्टल के साथ एक 315 बोर जिंदा कारतूस और कुलदीप गुर्जर के कब्जे से चार 315 बोर के जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

बाड़ी (धौलपुर). सदर थाना क्षेत्र में एक 25 वर्षीय युवक की 4 माह पूर्व हुई शादी के बाद बीते रविवार की रात को अपनी पत्नी के तानों से तंग आकर युवक द्वारा फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर लेने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार गांव गेंदा का पुरा सनौंरा निवासी 25 वर्षीय सोनू पुत्र करीमा तेली मुसलमान ने रविवार की रात को कमरे के अंदर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक युवक की शादी 4 माह पूर्व मध्य प्रदेश के गांव जोरा निवासी अब्दुल खान की पुत्री सावरा के साथ संपन्न हुई थी और 2 दिन पूर्व अपनी ससुराल से अपनी पत्नी सावरा को लेकर लौटे 25 वर्षीय सोनू ने पत्नी सावरा द्वारा ताना मारे जाने से नाराज होकर रविवार की रात को कमरे को अंदर से बंद कर कुंडी लगा ली और रस्सी से फांसी का फंदा लगा लिया.

जैसे ही परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो परिजनों में हड़कंप मच गया और तत्काल ही युवक को फांसी के फंदे से उतारकर बाड़ी उपखंड पर स्थित सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी पर तैनात ड्यूटी चिकित्सक ने युवक का स्वास्थ्य परीक्षण कर युवक को मृत घोषित कर दिया. इस पर परिजनों में कोहराम मच गया और चिकित्सक ने मृतक के परिजनों से पुलिस को सूचना देने की बात कही. वहीं पुलिस के नाम से मृतक के परिजन घबरा गए और युवक के मृत शरीर को लेकर बाड़ी सामान्य चिकित्सालय से रफूचक्कर हो गए.

वहीं ड्यूटी चिकित्सक ने मामले से पुलिस को अवगत कराया. जिस पर पुलिस ने मृतक युवक सोनू के गांव पहुंचकर मृतक सोनू के शव को कब्जे में कर बाड़ी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया, जहां सोमवार को बाड़ी सदर थाना पुलिस ने मृतक सोनू के परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं पुलिस ने घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है.

रास्ते में मोबाइल छीनने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

धौलपुर जिले की बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने कस्बे में कई दिनों से राहगीरों के महंगे मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है. जानकारी देते हुए सीआई दीपक ओझा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना में बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे दो शातिर बदमाशों को सरमथुरा सड़क मार्ग पर स्थित महिंद्रा एजेंसी के पास से घेराबंदी देकर कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें- चोरी के बाद मुंबई भागा, मराठी लड़की से शादी कर व्यवसाय शुरू कर दिया...ऐसे पकड़ में आया 2 हजार का इनामी

गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना नाम ऐशवीर पुत्र महावीर गुर्जर निवासी गांव अतिराज का पुरा थाना कंचनपुर हाल गांव बाबरी पुरा थाना नादनपुर और कुलदीप पुत्र नेमीचंद गुर्जर निवासी गांव बाबरी पुरा थाना नादनपुर होना बताया. पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपियों की तलाशी के दौरान ऐशवीर गुर्जर के कब्जे से एक 315 बोर अवैध लोडेड पिस्टल के साथ एक 315 बोर जिंदा कारतूस और कुलदीप गुर्जर के कब्जे से चार 315 बोर के जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.