बाड़ी (धौलपुर). क्षेत्र के कंचनपुर थाना इलाके में एक युवक को बंधक बनाकर लाठी, डंडों और सरियों से मारपीट करने का मामला सामने आया है. जहां आरोपी ने युवक के साथ मारपीट की और फायरिंग करते हुए 25 हजार रुपयों की नगदी लूटकर फरार हो गए. मामले की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने कंचनपुर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने गांव पहुंचकर युवक को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया, लेकिन युवक के गंभीर चोट होने पर चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया.
पीड़ित घायल गुड्डू ने बताया कि वह गांव लखेपुरा में अपनी रिश्तेदारी में शामिल होने आया था. जहां से पीड़ित अपने सुसर और मामा को मोटरसाइकिल पर बिठाकर धौलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव मोरोली में अन्य रिश्तेदारी में शामिल होने के लिए चला गया. वापस वहां से लौटते समय जब वह बाइक से आ रहे थे, तो गांव खनपुरा के पास आरोपी दिनेश गुर्जर, पाले गुर्जर और कल्लन गुर्जर ने बोलेरो गाड़ी से उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे तीनों सड़क पर गिर गए.
तीनों आरोपी बाइक सवार लोगों पर टूट पड़े और लाठी-डंडों और सरियों से जमकर मारपीट कर दी. उसके बाद आरोपी गुड्डू का अपहरण कर बोलेरो में बिठाकर गांव छिंग्गा का अड्डा, अतिराज का पुरा ले आए. जहां आरोपियों ने फिर से पीड़ित के साथ मारपीट की. आरोपी पीड़ित से 25 हजार रुपयों की नगदी लूटकर फायरिंग करते हुए गांव में दहशत फैला कर मौके से फरार हो गए.
पढे़ं- 1 फीसदी बिजली की छीजत कम करने से डिस्कॉम को 450 करोड़ का फायदा, 2023 तक 15 फीसदी करने का लक्ष्य
वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने वारदात की सूचना कंचनपुर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने गांव पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस की मदद से बाड़ी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया, लेकिन घायल की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. उधर पुलिस ने फायरिंग की खबर को सिरे से खारिज कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने घायल का मेडिकल कराकर पर्चा बयान लिए हैं. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है.