ETV Bharat / state

धौलपुर: राशन डीलर के खिलाफ महिलाओं ने कलेक्टर को दिया शिकायत पत्र - महिलाओं का शिकायत पत्र

धौलपुर के सैपऊ पंचायत समिति के राजा के नगला की ग्रामीण महिलाओं ने राशन डीलर के खिलाफ कलेक्टर को शिकायत पत्र दिया है. इस शिकायत पत्र में महिलाओं ने राशन डीलर पर गरीबों के हक का राशन हड़पने का आरोप लगाया है.

Dholpur news, complaint letter, ration dealer
राशन डीलर के खिलाफ महिलाओं ने कलेक्टर को दिया शिकायत पत्र
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 3:19 PM IST

धौलपुर. जिले के सैपऊ पंचायत समिति के गांव राजा के नगला की ग्रामीण महिलाओं ने राशन डीलर के खिलाफ शिकायत पत्र पेश किया है. एसडीएम कार्यालय को कलेक्टर के नाम दिए गए शिकायत पत्र में राशन डीलर पर गरीबों के हक का राशन हड़पने का आरोप लगाया. ग्रामीण महिलाओं ने पिछले 5 वर्ष से राशन नहीं मिलने का आरोप लगाया है. शिकायत पत्र के माध्यम से राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

राशन डीलर के खिलाफ महिलाओं ने कलेक्टर को दिया शिकायत पत्र

सैपऊ एसडीएम कार्यालय को जिला कलेक्टर के नाम दिए गए शिकायत पत्र में ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि पिछले 5 वर्ष से संबंधित राशन डीलर गरीबों के हक का निवाला छीन रहा है. ग्रामीणों के हक के राशन को कालाबाजारी कर राशन डीलर द्वारा बेच दिया जाता है. ग्रामीण महिला गुड़िया ने बताया पिछले 5 वर्ष से गरीब खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित हैं. पूर्व में भी ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन को शिकायत के माध्यम से अवगत कराया है, लेकिन रसद विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- बीजेपी ने सुरजेवाला और डोटासरा समेत कई कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की दी शिकायत

रसद विभाग के अधिकारियों की सांठगांठ से राशन डीलर गरीबों के हक का निवाला हलाल कर रहा है. महिलाओं ने शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि जब राशन लेने उचित मूल्य की दुकान पर पहुंचते हैं, तो उनके साथ बदतमीजी भी की जाती है. पिछले 5 साल से महिलाएं राशन के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के पास जाकर दर-दर की ठोकरें खा रही है, लेकिन सिस्टम में बैठे जिम्मेदार बेखबर बने हुए हैं. ग्रामीण महिलाओं ने फिर से एक बार शनिवार को स्थानीय एसडीएम कार्यालय को जिला कलेक्टर के नाम शिकायत पत्र पेश किया है.

वहीं शिकायत पत्र के माध्यम से महिलाओं ने गरीबों को राशन दिलाने की मांग की है. वहीं दोषी राशन डीलर के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है. इस मौके पर संगीता ज्ञान देवी, जमुना, ओमवती गायत्री, सुखदेई, कमलेश, लक्ष्मी, शनदेई आदि मौजूद रही.

धौलपुर. जिले के सैपऊ पंचायत समिति के गांव राजा के नगला की ग्रामीण महिलाओं ने राशन डीलर के खिलाफ शिकायत पत्र पेश किया है. एसडीएम कार्यालय को कलेक्टर के नाम दिए गए शिकायत पत्र में राशन डीलर पर गरीबों के हक का राशन हड़पने का आरोप लगाया. ग्रामीण महिलाओं ने पिछले 5 वर्ष से राशन नहीं मिलने का आरोप लगाया है. शिकायत पत्र के माध्यम से राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

राशन डीलर के खिलाफ महिलाओं ने कलेक्टर को दिया शिकायत पत्र

सैपऊ एसडीएम कार्यालय को जिला कलेक्टर के नाम दिए गए शिकायत पत्र में ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि पिछले 5 वर्ष से संबंधित राशन डीलर गरीबों के हक का निवाला छीन रहा है. ग्रामीणों के हक के राशन को कालाबाजारी कर राशन डीलर द्वारा बेच दिया जाता है. ग्रामीण महिला गुड़िया ने बताया पिछले 5 वर्ष से गरीब खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित हैं. पूर्व में भी ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन को शिकायत के माध्यम से अवगत कराया है, लेकिन रसद विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- बीजेपी ने सुरजेवाला और डोटासरा समेत कई कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की दी शिकायत

रसद विभाग के अधिकारियों की सांठगांठ से राशन डीलर गरीबों के हक का निवाला हलाल कर रहा है. महिलाओं ने शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि जब राशन लेने उचित मूल्य की दुकान पर पहुंचते हैं, तो उनके साथ बदतमीजी भी की जाती है. पिछले 5 साल से महिलाएं राशन के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के पास जाकर दर-दर की ठोकरें खा रही है, लेकिन सिस्टम में बैठे जिम्मेदार बेखबर बने हुए हैं. ग्रामीण महिलाओं ने फिर से एक बार शनिवार को स्थानीय एसडीएम कार्यालय को जिला कलेक्टर के नाम शिकायत पत्र पेश किया है.

वहीं शिकायत पत्र के माध्यम से महिलाओं ने गरीबों को राशन दिलाने की मांग की है. वहीं दोषी राशन डीलर के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है. इस मौके पर संगीता ज्ञान देवी, जमुना, ओमवती गायत्री, सुखदेई, कमलेश, लक्ष्मी, शनदेई आदि मौजूद रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.