ETV Bharat / state

धौलपुर में महिलाओं ने एएसआई को लाठियों से पीटा, वीडियो वायरल - Dholpur latest news

धौलपुर के ताजपुरा गांव में एक एएसआई के साथ मारपीट का मामला सामने (Women assaulted ASI in Dholpur) आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Women assaulted ASI in Dholpur
धौलपुर में महिलाओं ने एएसआई को लाठियों से पीटा
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 8:53 PM IST

महिलाओं ने एएसआई को लाठियों से पीटा

धौलपुर. नादनपुर थाना क्षेत्र के ताजपुरा गांव में एएसआई से मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है शुक्रवार को एएसआई दो पक्षों में हुए जमीन विवाद को सुलह कराने गया था, लेकिन बातचीत के दौरान वहां लोगों का आक्रोश भड़क गया और एक पक्ष की महिलाओं ने एएसआई के साथ मारपीट कर दी. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एएसआई को महिलाएं और ग्रामीण लाठियों से पीट रहे हैं.

कहां का है मामला: सोशल मीडिया में वायरल हो रहा ये वीडियो ताजपुरा गांव का बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की रात नादनपुर पुलिस थाने का एएसआई हरी सिंह दो पक्षों में हुए जमीनी विवाद के मामले में समझौता कराने गए थे. पंचायत के दौरान एक पक्ष से विवाद हो गया. विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि महिलाएं लाठी लेकर एएसआई के साथ मारपीट करने लगी. महिलाएं लाठी लेकर एएसआई को खदेड़ती रहीं. एएसआई खुद को बचाता हुआ रात के अंधेरे में भागता रहा. इस दौरान ग्रामीणों ने गाली गलौच भी की.

पढ़ें : Girl raped in Dholpur: बहला फुसलाकर युवती को ले गया साथ, फिर बंधक बनाकर किया रेप

नादनपुर थाना प्रभारी राम अवतार बैरवा ने बताया घटना में शामिल महिलाओं समेत ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपियों को चिह्नित कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

पढ़ें : Hotel Manager Kidnapping case: किडनैप के 8 आरोपी गिरफ्तार, 17 घंटे लौटा जीएम

वायरल वीडियो में क्या है जानिए : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एएसआई रात के अंधेरे में जा रहा है उसका महिलाओं के साथ कुछ लोग पीछा कर रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिलाएं एएसआई को लाठी से पीट रही हैं और कुछ लोग गाली दे रहे हैं. इस दौरान पुलिस वाला एकदम अकेला दिखाई दे रहा है. वहां थोड़ी दूर पर पुलिस की गाड़ी खड़ी दिख रही है. एएसआई किसी तरह से वहां से अपनी जान बचाकर भागा.

महिलाओं ने एएसआई को लाठियों से पीटा

धौलपुर. नादनपुर थाना क्षेत्र के ताजपुरा गांव में एएसआई से मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है शुक्रवार को एएसआई दो पक्षों में हुए जमीन विवाद को सुलह कराने गया था, लेकिन बातचीत के दौरान वहां लोगों का आक्रोश भड़क गया और एक पक्ष की महिलाओं ने एएसआई के साथ मारपीट कर दी. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एएसआई को महिलाएं और ग्रामीण लाठियों से पीट रहे हैं.

कहां का है मामला: सोशल मीडिया में वायरल हो रहा ये वीडियो ताजपुरा गांव का बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की रात नादनपुर पुलिस थाने का एएसआई हरी सिंह दो पक्षों में हुए जमीनी विवाद के मामले में समझौता कराने गए थे. पंचायत के दौरान एक पक्ष से विवाद हो गया. विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि महिलाएं लाठी लेकर एएसआई के साथ मारपीट करने लगी. महिलाएं लाठी लेकर एएसआई को खदेड़ती रहीं. एएसआई खुद को बचाता हुआ रात के अंधेरे में भागता रहा. इस दौरान ग्रामीणों ने गाली गलौच भी की.

पढ़ें : Girl raped in Dholpur: बहला फुसलाकर युवती को ले गया साथ, फिर बंधक बनाकर किया रेप

नादनपुर थाना प्रभारी राम अवतार बैरवा ने बताया घटना में शामिल महिलाओं समेत ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपियों को चिह्नित कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

पढ़ें : Hotel Manager Kidnapping case: किडनैप के 8 आरोपी गिरफ्तार, 17 घंटे लौटा जीएम

वायरल वीडियो में क्या है जानिए : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एएसआई रात के अंधेरे में जा रहा है उसका महिलाओं के साथ कुछ लोग पीछा कर रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिलाएं एएसआई को लाठी से पीट रही हैं और कुछ लोग गाली दे रहे हैं. इस दौरान पुलिस वाला एकदम अकेला दिखाई दे रहा है. वहां थोड़ी दूर पर पुलिस की गाड़ी खड़ी दिख रही है. एएसआई किसी तरह से वहां से अपनी जान बचाकर भागा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.