बाड़ी (धौलपुर). सदर थाना क्षेत्र से गुजरने वाले एनएच 11B पर ट्रैक्टर के आगे के पहिए का एक्सल निकलने से बेकाबू होकर ट्रैक्टर पलट गया. ऐसे में इस हादसे में 30 वर्षीय ट्रैक्टर चालक की ट्रैक्टर की चपेट में आने से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई.
दुर्घटना को देखकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल ही लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय बाड़ी सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मायना किया और मृतक का शव कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया.
वहीं युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के मुताबिक धौलपुर सदर थाना क्षेत्र के गांव निनोखर निवासी 30 वर्षीय हरिओम ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा बाड़ी क्षेत्र के गांव बिजौली में पशुओं के लिए करव लेने जा रहा था. युवक ट्रैक्टर को खुद चलाकर ले जा रहा था. ट्रैक्टर चलाते समय एनएच 11बीं पर नयापुरा गांव के पास ट्रैक्टर के अगले पहिया का एक्सल निकल गया. जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और ट्रैक्टर के नीचे चालक हरिओम दब गया.
लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय बाड़ी सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मृतक के शव को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं पुलिस ने बताया कि मृतक हरिओम के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस ने घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है.