ETV Bharat / state

धौलपुरः उप सरपंच चुनाव में वार्ड पंचों ने लगाया चुनाव पार्टी पर सांठगांठ का आरोप, कार्रवाई करने की मांग

धौलपुर में सोमवार को उप सरपंच का चुनाव हुआ. ऐसे में दो वार्ड पंचों ने निर्वाचन विभाग के कर्मचारियों पर धांधली का आरोप लगाया. साथ ही शिकायत पत्र के माध्यम से दोनों वार्ड पंचों ने कलेक्टर से दोबारा उपसरपंच का चुनाव कराने की मांग की है.

connivance in Deputy Sarpanch, चुनाव पार्टी पर सांठगांठ का आरोप
चुनाव पार्टी पर सांठगांठ का आरोप
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 5:41 PM IST

धौलपुर. जिले के सैपऊ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत करीमपुर में सोमवार को उप सरपंच का चुनाव हुआ. इस दौरान दो वार्ड पंचों ने निर्वाचन विभाग के कर्मचारियों पर उप सरपंच चुनाव में धांधली का आरोप लगाकर कलेक्टर को शिकायत देने पहुंच गए. कलेक्टर को दिए गए शिकायत पत्र में दोनों वार्ड पंचों ने चुनाव पार्टी पर गुमराह कर हस्ताक्षर कराकर उप सरपंच चुनाव संपन्न कराने का आरोप लगाया है.

चुनाव पार्टी पर सांठगांठ का आरोप

कलेक्टर को शिकायत देने पहुंची करीमपुर ग्राम पंचायत की नवनिर्वाचित वार्ड नंबर 6 से वार्ड पंच विनेश कुमारी ने बताया कि पंचायत के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर उपसरपंच का चुनाव संपन्न कराया जा रहा था.

उप सरपंच चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष आवेदन किया था. पीड़िता उपसरपंच ने बताया कि मुझे गुमराह कर हस्ताक्षर करा लिया गया है. मुझे उपसरपंच बनाने के लिए रिटर्निंग अधिकारी द्वारा बोला गया था, लेकिन उसके बाद चुनाव अधिकारी ने मुझे चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया और चुनाव कराने की बोल दिया.

पढ़ेंः अलवर पंचायत चुनावः बानसूर ग्राम पंचायत की नवनिर्वाचित सरपंच चुनी गई नीता शर्मा

दूसरे वार्ड संख्या 7 से वार्ड पंच नवल सिंह ने कहा कि पोलिंग पार्टी द्वारा हम लोगों को गुमराह किया गया है. अन्य वार्ड पंचों से सांठगांठ कर पोलिंग पार्टी निर्विरोध उपसरपंच का आश्वासन देकर चुनाव प्रक्रिया पर बड़ा धब्बा लगाया है. शिकायत पत्र के माध्यम से दोनों वार्ड पंचों ने कलेक्टर से दोबारा उपसरपंच का चुनाव कराने की मांग की है. निर्वाचन विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ भी ठोस कार्रवाई की मांग की गई है.

धौलपुर. जिले के सैपऊ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत करीमपुर में सोमवार को उप सरपंच का चुनाव हुआ. इस दौरान दो वार्ड पंचों ने निर्वाचन विभाग के कर्मचारियों पर उप सरपंच चुनाव में धांधली का आरोप लगाकर कलेक्टर को शिकायत देने पहुंच गए. कलेक्टर को दिए गए शिकायत पत्र में दोनों वार्ड पंचों ने चुनाव पार्टी पर गुमराह कर हस्ताक्षर कराकर उप सरपंच चुनाव संपन्न कराने का आरोप लगाया है.

चुनाव पार्टी पर सांठगांठ का आरोप

कलेक्टर को शिकायत देने पहुंची करीमपुर ग्राम पंचायत की नवनिर्वाचित वार्ड नंबर 6 से वार्ड पंच विनेश कुमारी ने बताया कि पंचायत के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर उपसरपंच का चुनाव संपन्न कराया जा रहा था.

उप सरपंच चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष आवेदन किया था. पीड़िता उपसरपंच ने बताया कि मुझे गुमराह कर हस्ताक्षर करा लिया गया है. मुझे उपसरपंच बनाने के लिए रिटर्निंग अधिकारी द्वारा बोला गया था, लेकिन उसके बाद चुनाव अधिकारी ने मुझे चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया और चुनाव कराने की बोल दिया.

पढ़ेंः अलवर पंचायत चुनावः बानसूर ग्राम पंचायत की नवनिर्वाचित सरपंच चुनी गई नीता शर्मा

दूसरे वार्ड संख्या 7 से वार्ड पंच नवल सिंह ने कहा कि पोलिंग पार्टी द्वारा हम लोगों को गुमराह किया गया है. अन्य वार्ड पंचों से सांठगांठ कर पोलिंग पार्टी निर्विरोध उपसरपंच का आश्वासन देकर चुनाव प्रक्रिया पर बड़ा धब्बा लगाया है. शिकायत पत्र के माध्यम से दोनों वार्ड पंचों ने कलेक्टर से दोबारा उपसरपंच का चुनाव कराने की मांग की है. निर्वाचन विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ भी ठोस कार्रवाई की मांग की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.