ETV Bharat / state

धौलपुर : राजस्थान राज्य स्काउट गाइड द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवं आत्म सम्मान में 'आवाज' कार्यक्रम का शुभारंभ

धौलपुर में गुरुवार को महिलाओं की सुरक्षा और आत्म सम्मान के लिए आवाज कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. वहीं, इस कार्यक्रम में महिलाओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया जाएगा. ये कार्यक्रम 13 अक्टूबर 2020 से 12 नवंबर 2020 तक चलाया जाएगा.

rajasthan news, dholpur news
महिलाओं की सुरक्षा एवं आत्म सम्मान में आवाज कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 7:35 PM IST

धौलपुर. जिला मुख्यालय के राजकीय सीनियर सेकेंडरी बालिका विद्यालय में भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान में महिलाओं की सुरक्षा और आत्म सम्मान के लिए आवाज कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. 13 अक्टूबर 2020 से 12 नवंबर 2020 तक चलने वाले कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया जाएगा.

बालिका विद्यालय में गोष्ठी का भी आयोजन किया गया. जिसमें छात्राओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी गई. स्काउट गाइड और स्कूली छात्राओं ने रैली निकाली. रैली को शहर के प्रमुख बाजारों से निकाला गया. छात्राओं ने स्लोगन के माध्यम से महिलाओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया.

जिला मुख्यालय के राजकीय सीनियर सेकेंडरी बालिका विद्यालय में शुक्रवार को महिलाओं की सुरक्षा और आत्म सम्मान के संबंध में आवाज कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर ने कहा मौजूदा वक्त में महिला एवं बेटियों को सुरक्षा देना समाज के हर व्यक्ति का दायित्व बनता है.

महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा देने में सरकार की योजनाएं एवं प्रयास लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन इसके लिए समाज के हर वर्ग हर धर्म हर जाति के व्यक्ति को जिम्मेदारी उठानी होगी. महिलाओं का सम्मान विशेष जरूरी है. वर्तमान युग में बेटियां किसी भी प्रतिस्पर्धा में पीछे नहीं है. बेटियों की परवरिश एवं संरक्षण में अभिभावक को कभी भी कमी नहीं छोड़नी चाहिए. बेटियों से ही घर का आंगन महकता है. सरकार की मंशा के अनुरूप भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान में महिलाओं की सुरक्षा और आत्मसम्मान के संबंध में आवाज कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है.

पढ़ें- धौलपुर: एजेंसी बंद कर घर जा रहे युवक पर लाठी-डंडों से हमला...ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

कार्यक्रम का शुभारंभ 13 अक्टूबर 2020 से शुरू हुआ है. जो 12 नवंबर 2020 तक चलेगा. जिले के प्रत्येक उपखंड मुख्यालय और शहर कस्बों में महिलाओं की सुरक्षा और आत्म सम्मान के लिए जागरूक किया जाएगा. इसके लिए भारत स्काउट गाइड के प्रतिनिधि महती भूमिका अदा करेंगे. गोष्ठी के बाद बालिका विद्यालय से स्काउट गाइड और छात्राओं ने विशाल रैली का आयोजन किया. रैली को शहर के प्रमुख बाजारों से निकाला गया. जिस का समापन राजकीय बालिका विद्यालय पर किया गया. कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

धौलपुर. जिला मुख्यालय के राजकीय सीनियर सेकेंडरी बालिका विद्यालय में भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान में महिलाओं की सुरक्षा और आत्म सम्मान के लिए आवाज कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. 13 अक्टूबर 2020 से 12 नवंबर 2020 तक चलने वाले कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया जाएगा.

बालिका विद्यालय में गोष्ठी का भी आयोजन किया गया. जिसमें छात्राओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी गई. स्काउट गाइड और स्कूली छात्राओं ने रैली निकाली. रैली को शहर के प्रमुख बाजारों से निकाला गया. छात्राओं ने स्लोगन के माध्यम से महिलाओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया.

जिला मुख्यालय के राजकीय सीनियर सेकेंडरी बालिका विद्यालय में शुक्रवार को महिलाओं की सुरक्षा और आत्म सम्मान के संबंध में आवाज कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर ने कहा मौजूदा वक्त में महिला एवं बेटियों को सुरक्षा देना समाज के हर व्यक्ति का दायित्व बनता है.

महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा देने में सरकार की योजनाएं एवं प्रयास लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन इसके लिए समाज के हर वर्ग हर धर्म हर जाति के व्यक्ति को जिम्मेदारी उठानी होगी. महिलाओं का सम्मान विशेष जरूरी है. वर्तमान युग में बेटियां किसी भी प्रतिस्पर्धा में पीछे नहीं है. बेटियों की परवरिश एवं संरक्षण में अभिभावक को कभी भी कमी नहीं छोड़नी चाहिए. बेटियों से ही घर का आंगन महकता है. सरकार की मंशा के अनुरूप भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान में महिलाओं की सुरक्षा और आत्मसम्मान के संबंध में आवाज कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है.

पढ़ें- धौलपुर: एजेंसी बंद कर घर जा रहे युवक पर लाठी-डंडों से हमला...ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

कार्यक्रम का शुभारंभ 13 अक्टूबर 2020 से शुरू हुआ है. जो 12 नवंबर 2020 तक चलेगा. जिले के प्रत्येक उपखंड मुख्यालय और शहर कस्बों में महिलाओं की सुरक्षा और आत्म सम्मान के लिए जागरूक किया जाएगा. इसके लिए भारत स्काउट गाइड के प्रतिनिधि महती भूमिका अदा करेंगे. गोष्ठी के बाद बालिका विद्यालय से स्काउट गाइड और छात्राओं ने विशाल रैली का आयोजन किया. रैली को शहर के प्रमुख बाजारों से निकाला गया. जिस का समापन राजकीय बालिका विद्यालय पर किया गया. कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.