धौलपुर. जिले के झोर गांव के ग्रामीण पिछले लंबे समय से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को भी दर्जनों बार शिकायत देकर अवगत करा दिया गया, लेकिन सिस्टम के जिम्मेदार बेखबर बने हुए हैं. पानी की समस्या पिछले लंबे समय से ग्रामीणों के लिए नासूर बन गई है.
ग्रामीणों को पानी के लिए 1 से 2 किलोमीटर तक भटकना पड़ता है, लेकिन उसके बावजूद भी पानी की आपूर्ति ग्रामीणों के लिए पूरी नहीं हो पा रही है. बुधवार को ग्रामीणों ने आक्रोशित जिला प्रशासन एवं पेयजल विभाग के खिलाफ होकर वार्ड नंबर 15 में जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए समय रहते पानी दिलाने की मांग की है.
धौलपुर नगर परिषद के 15 वार्ड झोर गांव निवासी ग्रामीणों ने जलदाय विभाग एवं जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव झोर निवासी पिछले लंबे समय से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं. गांव के अंदर लगे हैंडपंप भू जल स्तर नीचे जाने पर पूरी तरह से सूख चुके हैं. जिसके कारण ग्रामीणों को गांव से बाहर खेतों में बने कुओं पर पानी लेने जाना पड़ता है. पानी के लिए ग्रामीण महिलाएं एवं बच्चे कड़ी मशक्कत कर एक से 2 किलोमीटर का चक्कर लगाते हैं. इससे दिनचर्या के साथ मवेशी पालन में भारी परेशानी हो रही है.
पढ़ें- भरतपुर: DG लाठर भरतपुर दौरे पर, 'संपर्क सभा' में पुलिसकर्मियों ने रखी अपनी समस्याएं
उन्होंने बताया कि पेयजल समस्या को लेकर पूर्व में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन को शिकायत पत्र देकर अवगत कराया गया है, लेकिन सिस्टम के जिम्मेदार बेखबर बने हुए हैं. ग्रामीणों ने हाल ही में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को भी शिकायत पत्र देकर ध्यान आकर्षित कराया था, लेकिन पेयजल समस्या ग्रामीणों के लिए जस की तस बनी हुई है.