धौलपुर. जिले की ग्राम पंचायत धौर्र और ग्राम पंचायत चिलाचौंद के ग्रामीणों ने दर्जनों की तादाद में लामबंद होकर मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिला कलक्टर नेहा गिरी को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने जिला कलक्टर से खनपुरा गांव को ग्राम पंचायत से हटाने की मांग की है.
धौर्र ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में बताया है कि राजस्व ग्राम खनपुरा को नए परिसीमन के तहत प्रस्तावित किया गया है. ग्रामीण नहीं चाहते हैं क्योकि खनपुरा राजस्व ग्राम में उत्पाती प्रवृति के लोग रहते हैं जो आएदिन झगड़ा करते रहते हैं और चुनाव के समय ये लोग दंगाफसाद करेंगे. वहीं धौर्य गांव से खनपुरा गांव की दूरी 8 किलोमीटर है. ग्रामीणों ने जिला कलक्टर से खनपुरा गांव को ग्राम पंचायत से हटाने की मांग की है.
यह भी पढ़ें- अजमेर: एमडीएस यूनिवर्सिटी में छात्रों का प्रदर्शन, कुलपति नहीं होने से कैसे हो छात्रसंघ चुनाव
वहीं ग्राम पंचायत चिलाचौंद के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में बताया है कि चिलाचौंद ग्राम पंचायत पंचायत समिति बाड़ी के अंतर्गत आती है, लेकिन नवीन परिसीमन में ग्राम पंचायत को सरमथुरा पंचायत समिति से जोड़ा जा रहा है. क्योंकि सरमथुरा की दूरी 22 किलोमीटर है जबकि बाड़ी की दूरी महज 10 किलोमीटर है, जिससे ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पडेगा.