धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना इलाके के NH-123 पर गुर्जा गांव के पास रविवार रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं, सोमवार को ग्रामीणों ने मृतक युवक के शव को NH-123 पर रखकर जाम लगा दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस ने सड़क हादसे में मौत हुए युवक का मामला दर्ज नहीं किया है. उधर, करीब आधा घंटे तक चले जाम में हाईवे पर दोनों तरफ आवागमन बाधित रहा.
जानकारी के अनुसार रविवार रात गुर्जा गांव निवासी ठकुरी (20) पुत्र रामकिशन को करीमपुर गांव के पास गलत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार टेंकर ने टक्कर मारी थी. जिसमें युवक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने मृतक के शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मृतक के परिजन और ग्रामीण शव को अंतिम संस्कार के लिए घर ले आए. लेकिन, पुलिस पर प्रकरण में मामला दर्ज नहीं करने पर सड़क मार्ग पर शव को रखकर जाम लगा दिया.
पढ़ें- चूरू में चेनपुरा बड़ा गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, 3 युवकों की मौत
बता दें कि जाम लगने से NH-123 पर आवागमन बंद हो गया. सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. इस दौरान जाम की सूचना मिलने पर सैपऊ थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम को खुलवा दिया. वहीं, जाम खुलने के बाद पीड़ित पक्ष मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिए लिए गए. उधर, पीड़ित ने पक्ष ने सैपऊ थाने पहुंचकर आरोपी टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.