धौलपुर. जिले के सरमथुरा उपखंड इलाके के एक दर्जन से अधिक लोगों ने सहारा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा जमा धन को वापस नहीं करने पर जिला कलेक्टर को शिकायत पत्र दिया है. सरमथुरा उपखंड इलाके के करीब सैकड़ों की तादाद में लोगों का 16 करोड़ रुपए का धन ब्याज सहित सहारा कंपनी में जमा है, लेकिन स्थानीय कार्यालय के कर्मचारी एवं मैनेजर ने साफ मना कर दिया है. जिसके बाद ग्रामीण कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और शिकायत पत्र देकर सहारा कंपनी से धन वापस दिलाने की मांग की.
शिकायत पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि साल 2009 से उन्होंने सरमथुरा कस्बे के सहारा कंपनी के कार्यालय पर पैसे जमा करवाए थे. गरीब, मजदूर एवं मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों ने परिवार की गाढ़ी कमाई से बचत कर एफडी कराई थी. सरमथुरा उपखंड इलाके के सैकड़ों की तादाद में सहारा कंपनी में ब्याज समेत करीब 16 करोड़ की राशि जमा है. उन्होंने बताया कि स्थानीय सहारा कंपनी के मैनेजर ने पैसे देने से साफ मना कर दिया है.
पढ़ें- भरतपुर: अब हार्ट के मरीजों को जिला RBM अस्पताल में मिलेंगी SMS अस्पताल जैसी सुविधाएं
ग्रामीणों ने बताया कि हाल ही में 31 दिसंबर 2020 को सहारा कंपनी ने पैसे वापस करने के लिए लिस्ट जारी की थी. सहारा कंपनी द्वारा जारी की गई लिस्ट में सरमथुरा उपखंड इलाके के 24 लोगों के नाम थे, लेकिन उसके बावजूद भी स्थानीय कार्यालय का मैनेजर जमा पैसे को रिफंड नहीं कर रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 4 सालों से सहारा कंपनी के कर्मचारियों द्वारा गुमराह किया जा रहा है. कंपनी के कर्मचारी ग्रामीणों की मेहनत की कमाई को हलाल कर रहे हैं.