धौलपुर. जिले के सैंपऊ थाना इलाके के एनएच 123 पार्वती पुल के पास एक बाइक सवार दंपती से 5 हजार रुपए से भरा बैग और मोबाइल लूटकर भागने वाले दो बाइक सवार लुटेरों को ग्रामीणों ने दबोच लिया. जिन्हें ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ शुरू कर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक सैपऊ थाना इलाके के गांव दुबे पुरा निवासी भूपेंद्र सिंह मंगलवार रात अपनी पत्नी प्रीति को बाइक पर बिठाकर बसेड़ी इलाके से वापस गांव आ रहा था. बाइक सवार दंपती एनएच 123 पर पार्वती पुल के पास जैसे ही पहुंचे तो पीछा करते हुए दो बाइक सवार युवक पहुंच गए.
पढ़ेंः बसपा ने HC में दायर की अपने विधायकों के विरुद्ध याचिका
दोनों युवकों ने चाकू की नोक पर बाइक सवार दंपती को रोक लिया और 5 हजार रुपए सहित बैग और मोबाइल लूटकर आरोपी धौलपुर की तरफ फरार हो गए. बाइक सवार दंपती ने दोनों लुटेरों का पीछा किया, तो लुटेरे दुबे पुरा सड़क मार्ग की तरफ भागने लगे. पीड़ित ने इस दौरान अपने गांव, परिजनों और ग्रामीणों को घटना से अवगत करा दिया था. परिजनों और ग्रामीणों ने दोनों बाइक सवार लुटेरों को गांव में घुसते ही घेर लिया. वहीं पीड़ित ने घटना से स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस को अवगत कराया.
पुलिस ने गांव पहुंचकर आरोपी 22 वर्षीय प्रेम सिंह और 23 वर्षीय वीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों लुटेरों के कब्जे से लूटी गई 5000 की रकम और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.
पढ़ेंः बतौर पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा के सामने सरकार बचाने की चुनौती, देखें खास बातचीत...
थाना प्रभारी अनूप चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवक शातिर लुटेरे हैं. पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. अनुसंधान के दौरान दोनों लुटेरों से अन्य महत्वपूर्ण वारदातों के भी खुलासे हो सकते हैं.