ETV Bharat / state

धौलपुर में राहगीर महिला से दो बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल छीना, साहसी युवकों ने पकड़कर की धुनाई - राजस्थान न्यूज

धौलपुर में एक महिला से बदमाश मोबाइल छीनकर भाग गए लेकिन कुछ साहसी युवकों ने बदमाशों को पकड़ लिया. जिसके बाद लोगों ने बदमाशों की जमकर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

mobile snatcher beaten up in Dholpur, धौलपुर न्यूज
धौलपुर में मोबाइल स्नैचर को लोगों ने पीटा
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 12:15 PM IST

धौलपुर. सैपऊ कस्बे के भरतपुर रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास रहागीर महिला से दो बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया. महिला की चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद साहसी युवकों ने बदमाशों का पीछा करते दबोच लिया. मौके पर मौजूद भीड़ ने दोनों बदमाशों की जमकर बदमाशों की पिटाई की. मामले की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों बदमाशों को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

धौलपुर में मोबाइल स्नैचर को लोगों ने पीटा

जानकारी के अनुसार मामला सोमवार करीब शाम 6 बजे का है. शर्मिला पत्नी सत्यवीर निवासी सैपऊ ने बताया कि वह बाजार से अपने घर की तरफ जा रही थी. तभी उसकी बहन का कॉल आ गया और वह फोन पर बात करती हुई जैसे ही रिलांयस पैट्रोल पंप के पास पहुंची तो उसके पीछे से एक बाइक सवार बदमाश ने उसका मोबाइल पर झपट्टा मारते हुए छीन लिया. जिससे वह गिर पड़ी. उसकी चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद कुछ साहसी युवकों ने बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया और राजा का नगलां गांव के समीप बाइक सवार बदमाशों का संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक सहित सड़क पर गिर गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने बदमाशों को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी.

यह भी पढ़ें. भरतपुर: दीपक सोनी हत्याकांड का मुख्य फरार 5000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार

सूचना पाकर मौके पर पहुंची सैपऊ थाना पुलिस ने दोनों ही बदमाशों को अपने कब्जे में ले लिया, हेड कांस्टेबल रामनाथ सिंह ने बताया पूछताछ के दौरान बदमाशों की पहचान सूरज पुत्र बनवारी लाल जाति गुर्जर उम्र 21 वर्ष निवासी भदियाना और घनश्याम पुत्र मुरालीलाल जाति गुर्जर उम्र 20 वर्ष निवासी मावई के रूप में हुई है. जिनसे पुलिस की पूछताछ जारी है. पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

धौलपुर. सैपऊ कस्बे के भरतपुर रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास रहागीर महिला से दो बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया. महिला की चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद साहसी युवकों ने बदमाशों का पीछा करते दबोच लिया. मौके पर मौजूद भीड़ ने दोनों बदमाशों की जमकर बदमाशों की पिटाई की. मामले की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों बदमाशों को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

धौलपुर में मोबाइल स्नैचर को लोगों ने पीटा

जानकारी के अनुसार मामला सोमवार करीब शाम 6 बजे का है. शर्मिला पत्नी सत्यवीर निवासी सैपऊ ने बताया कि वह बाजार से अपने घर की तरफ जा रही थी. तभी उसकी बहन का कॉल आ गया और वह फोन पर बात करती हुई जैसे ही रिलांयस पैट्रोल पंप के पास पहुंची तो उसके पीछे से एक बाइक सवार बदमाश ने उसका मोबाइल पर झपट्टा मारते हुए छीन लिया. जिससे वह गिर पड़ी. उसकी चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद कुछ साहसी युवकों ने बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया और राजा का नगलां गांव के समीप बाइक सवार बदमाशों का संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक सहित सड़क पर गिर गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने बदमाशों को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी.

यह भी पढ़ें. भरतपुर: दीपक सोनी हत्याकांड का मुख्य फरार 5000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार

सूचना पाकर मौके पर पहुंची सैपऊ थाना पुलिस ने दोनों ही बदमाशों को अपने कब्जे में ले लिया, हेड कांस्टेबल रामनाथ सिंह ने बताया पूछताछ के दौरान बदमाशों की पहचान सूरज पुत्र बनवारी लाल जाति गुर्जर उम्र 21 वर्ष निवासी भदियाना और घनश्याम पुत्र मुरालीलाल जाति गुर्जर उम्र 20 वर्ष निवासी मावई के रूप में हुई है. जिनसे पुलिस की पूछताछ जारी है. पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.