धौलपुर. जिले में शुक्रवार को पचगांव ग्राम पंचायत की दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने पेयजल समस्या से परेशान होकर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को शिकायत पत्र पेश किया है. दिए गए शिकायत पत्र के माध्यम से महिलाओं ने पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है. ये महिलाएं पिछले करीब 6 माह से पानी की समस्या से परेशान हैं.
जिला प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव समेत जिले के आला अधिकारियों को कई बार शिकायत पत्र देकर अवगत कराया गया है. लेकिन ग्रामीणों की समस्या जस की तस बनी हुई है. वहीं, कलेक्ट्रेट कार्यालय कलेक्टर को शिकायत पत्र देने पहुंची ग्रामीण महिलाओं ने बताया पचगांव ग्राम पंचायत के जाटव मोहल्ला में पिछले 6 महीने से पेयजल समस्या बनी हुई है. जिसपर सरकारी हैंडपंप और नलों की व्यवस्था नहीं होने के कारण मजबूरी में ग्रामीणों को टैंकरों से पैसों से पानी खरीदना पड़ रहा है.
महिलाओं ने बताया कि वर्तमान में गर्मी का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में पानी की समस्या और अधिक जटिल हो गई है. पेयजल समस्या के साथ दैनिक कामकाज और मवेशी पालन के लिए एक एक बूंद पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. उन्होंने बताया कि समस्या को लेकर पूर्व में जिला प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव को भी शिकायत पत्र के माध्यम से अवगत कराया था. तत्कालीन समय पर मंत्री भजन लाल जाटव ने पेयजल विभाग को नलकूप लगाने के निर्देश दिए थे, लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण मंत्री के आदेश भी हवा हवाई हो गए.
पढ़ें: धौलपुर के डाकुओं की तरह भीलवाड़ा में भी राजनीतिक डाकुओं का आतंक हो गया है: हनुमान बेनीवाल
साथ ही बताया कि इससे पूर्व जिला कलेक्टर समेत जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है. लेकिन ग्रामीणों को पेयजल समस्या से निजात दिलाने की किसी भी जिम्मेदार ने जहमत नहीं उठाई है. ऐसे में ग्रामीण महिला पुरुष और बच्चे एक एक बूंद पानी के लिए परेशान हो रहे हैं. इसी को देखते हुए महिलाओं ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पेयजल विभाग और प्रशासन ने पानी की समस्या से निजात नहीं दिलाई तो कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना किया जाएगा. साथ ही प्रशासन का घेराव किया जाएगा.