ETV Bharat / state

पूर्व सैनिकों ने धौलुपर में मनाया विजय दिवस, शहीद स्मारक पर शहीदों को अर्पित की पुष्पांजलि - Rajasthan Hindi News

Vijay Diwas : शनिवार को धौलपुपर में सूर्व सैनिकों ने शहीद स्मारक पर विजय दिवस मनाया और शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान पूर्व सैनिकों ने एक बाइक रैली भी निकाली.

पूर्व सैनिकों ने मनाया विजय दिवस
पूर्व सैनिकों ने मनाया विजय दिवस
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 16, 2023, 2:59 PM IST

पूर्व सैनिकों ने मनाया विजय दिवस

धौलपुर. अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के तत्वाधान में जिला शाखा के पूर्व सैनिकों ने शनिवार को शहीद स्मारक पर विजय दिवस मनाया. शहीद स्मारक पर हुए कार्यक्रम के दौरान शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई. बाइक रैली निकाल कर विजय दिवस को सेलिब्रेट किया गया.

पूर्व सैनिक प्रणय मुखर्जी ने बताया कि अखिल भारतीय सैनिक सेवा परिषद के तत्वाधान में जिला शाखा के पूर्व सैनिकों ने शनिवार को शहीद स्मारक पर विजय दिवस मनाया. शहीद स्मारक पर शहीदों को भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान देश की शान तिरंगे को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी देकर शहीदों की शहादत के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया.

इसे भी पढ़ें-विजय दिवस विशेष : 1971 की भारत-पाक जंग के वीर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल एनडी माथुर ने सुनाई युद्ध की विजय गाथा

तिरंगा लेकर बाइक रैली निकाली गई : इसके बाद धौलपुर शहर में पूर्व सैनिकों ने हाथों में तिरंगा लेकर बाइक रैली निकाली. रैली के दौरान पूर्व सैनिकों ने भारत माता और वंदे मातरम के जयघोष लगाए. बाइक रैली का शहर वासियों ने जगह-जगह पर स्वागत किया. पूर्व सैनिकों ने बताया कि 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में देश की सेना ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी. तत्कालीन समय पर देश के सैनिकों ने 93000 पाकिस्तान सैनिकों को सरेंडर करने के लिए मजबूर किया था. भारत की तीनों सेना का लोहा आज भी विश्वभर में माना जाता है. देश की एकता, अखंडता और अस्मिता के लिए भारतीय सेना हमेशा मर मिटने के लिए तैयार रहती है. उन्होने कहा कि देश की सेना के सामने बाहरी शक्तियों के मंसूबे कभी भी कामयाब नहीं हो सकते है.

पूर्व सैनिकों ने मनाया विजय दिवस

धौलपुर. अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के तत्वाधान में जिला शाखा के पूर्व सैनिकों ने शनिवार को शहीद स्मारक पर विजय दिवस मनाया. शहीद स्मारक पर हुए कार्यक्रम के दौरान शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई. बाइक रैली निकाल कर विजय दिवस को सेलिब्रेट किया गया.

पूर्व सैनिक प्रणय मुखर्जी ने बताया कि अखिल भारतीय सैनिक सेवा परिषद के तत्वाधान में जिला शाखा के पूर्व सैनिकों ने शनिवार को शहीद स्मारक पर विजय दिवस मनाया. शहीद स्मारक पर शहीदों को भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान देश की शान तिरंगे को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी देकर शहीदों की शहादत के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया.

इसे भी पढ़ें-विजय दिवस विशेष : 1971 की भारत-पाक जंग के वीर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल एनडी माथुर ने सुनाई युद्ध की विजय गाथा

तिरंगा लेकर बाइक रैली निकाली गई : इसके बाद धौलपुर शहर में पूर्व सैनिकों ने हाथों में तिरंगा लेकर बाइक रैली निकाली. रैली के दौरान पूर्व सैनिकों ने भारत माता और वंदे मातरम के जयघोष लगाए. बाइक रैली का शहर वासियों ने जगह-जगह पर स्वागत किया. पूर्व सैनिकों ने बताया कि 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में देश की सेना ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी. तत्कालीन समय पर देश के सैनिकों ने 93000 पाकिस्तान सैनिकों को सरेंडर करने के लिए मजबूर किया था. भारत की तीनों सेना का लोहा आज भी विश्वभर में माना जाता है. देश की एकता, अखंडता और अस्मिता के लिए भारतीय सेना हमेशा मर मिटने के लिए तैयार रहती है. उन्होने कहा कि देश की सेना के सामने बाहरी शक्तियों के मंसूबे कभी भी कामयाब नहीं हो सकते है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.