धौलपुर. विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल बुधवार को धौलपुर जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियों पर जुबानी हमला बोला है. प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि विगत कुछ साल से हिंदू समाज, धार्मिक आयोजन एवं यात्राओं पर हमले हो रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदू समाज शांतिपूर्वक उत्सव मनाने के लिए जाना जाता है, लेकिन शासन और प्रशासन इलाकों को बांट कर हिंदू समाज के आयोजनों पर रोक लगाने का काम करता है.
उन्होंने कहा कि देश का बंटवारा पहले ही हो चुका है. अब भारत देश भारतीयों का इलाका है. यह कोई हिंदू और मुसलमान का इलाका नहीं है. उन्होंने कहा कि हिंदू समाज की यात्रा निकलती है तो षडयंत्र पूर्वक हमले कर दिए जाते हैं. पत्थर, लाठी और बम से हिंदू समाज की धार्मिक यात्राओं पर हमले किए जाते हैं. हाल ही में बिहार, झारखंड और बंगाल में रामनवमी एवं हनुमान जयंती के अवसर पर हमले किए गए. उन्होंने आरोप लगाया कि दंगा-फसाद पर शासन और प्रशासन मूक बनकर देखता रहता है.
पढ़ें. Violence in Howrah : हावड़ा में रामनवमी जुलूस के दौरान भड़की हिंसा, वाहनों में लगाई आग
PFI के गुर्गों के कहने पर काम करती रही : विनोद बंसल ने कहा कि इस बार राजस्थान में भी छोटी-मोटी घटनाएं हुईं, लेकिन सरकार ने काबू पा लिया. हालांकि पिछले साल यहां भी अजीब घटना देखने को मिली. उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान में पीएफआई के गुर्गों के कहने पर सरकार आंख मूंद कर काम करती रही और हिंदू समाज जलता रहा.
बिहार में दंगे, मुख्यमंत्री इफ्तार पार्टी में बिजी : विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री रोजा इफ्तार पार्टी में गोल टोपी पहन कर गए थे. दूसरी तरफ हिंदू समाज को टारगेट कर हमले किए जा रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार की सरकार हिंदू समाज को फर्जी तरीके से मुकदमों में फंसाती है. बिहार में सरकार जिहादियों को डेवलप कर रही है.
हिंदू समाज के लोगों को रातों-रात उठाकर मुकदमों में फंसाया गया था. उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में हिंदू समाज को टारगेट किया जा रहा है. देश का तथाकथित अल्पसंख्यक समाज हिंदू समाज के हितों पर कुठाराघात करने के साथ धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचा रहा है. उन्होंने कहा हिंदू समाज अब इन दंगों को बर्दाश्त नहीं करेगा.