धौलपुर. शहर के नगर परिषद सभाकक्ष में दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी योजना के अंतर्गत शहरी समृद्धि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं के 15 स्वयं सहायता समूह को सहायता राशि के चेक वितरित किए गए तथा स्ट्रीट वेंडर को वेंडर्स कार्ड भी दिए गए. वहीं, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिषद सभापति कमल कंषाना रहे.
नगर परिषद सभापति कमल कंसाना ने कहा कि शहरी क्षेत्र की महिलाएं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से रोजगार सृजित कर रही है. साथ ही कहा कि महिलाएं समूह बनाकर लघु उद्योग बनाकर खुद की आजीविका संचालित कर रही है. इसके चलते महिलाओं को सशक्त और सबल बनाने के लिए सामाजिक संगठन और प्रशासन को विशेष योगदान देना होगा, जिससे महिलाएं पराधीन नहीं होकर खुद का रोजगार सृजित कर बेहतरीन जीवन का निर्माण कर सकें.
पढ़ें- धौलपुरः डकैत सीताराम गुर्जर का हथियारों सहित वीडियो वायरल
इस कार्यक्रम के बाद शहर भर में महिलाओं की ओर से एक रैली निकाली गई. इस रैली को सभापति ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रैली के दौरान महिलाओं ने लोगों को स्वच्छता मिशन और शहर को प्लास्टिक मुक्ति का संदेश दिया. इस कार्यक्रम के दौरान शहरी क्षेत्र की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने सैकड़ों की तादात में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.