धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव मढ़ा में बीती रात करीब आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोला. जिसके बाद बदमाश एक किसान की 5 भैंस को चुरा कर साथ ले जा रहे थे. तभी रास्ते में पास के गांव धन्ने का नगला के ग्रामीण उठे और बदमाशों की घेराबंदी कर पीछा किया. ग्रामीणों की भीड़ देख बदमाश सहम गए और सभी भैंस को सड़क पर खड़ी कर मौके से फरार हो गए. इस दौरान ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए एक बदमाश को दबोच लिया.
इसी दौरान ग्रामीणों की ओर से पकड़े गए बदमाशों के अन्य साथियों ने किलेदार का नगला सड़क मार्ग पर एक राहगीर को और पकड़ लिया. जिसके साथ मारपीट कर मोबाइल और बाइक छीन कर फरार हो गए. घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने सैपऊ थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के कब्जे से एक बदमाश को हिरासत में लिया है.
पढ़ें: झालावाड़ में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 3 की मौत...23 नए मामले आए सामने
बदमाश को हिरासत में लेकर पुलिस ने अन्य साथी बदमाशों की पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं ग्रामीणों ने बदमाशों के चंगुल से पांचों भैंस को मुक्त करा लिया है. उधर बदमाशों की ओर से की गई वारदात से इलाके के लोगों में दहशत फैल गई है. फिलहाल पुलिस फरार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
धौलपुर में संदिग्ध परिस्थिति में कुएं में पड़ा मिला महिला का शव...
धौलपुर के कोतवाली थाना इलाके के एक कुएं में बुधवार को 40 साल की महिला का शव मिला, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि मृतका मंगलवार रात करीब 3 बजे अचानक घर से गायब हो गई थी और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और मामले की जांच कर रही है.