ETV Bharat / state

Dholpur Youths Died : शादी समारोह से लौट रहे दो युवकों को कार ने मारी टक्कर, मौत

यूपी सीमा के पास एनएच 123 पर रविवार रात को शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार दो युवकों की सड़क हादसे में मौत (Car Hits Bike in Dholpur) हो गई. आरोपी कार चालक घटना के बाद से फरार हैं.

Road Accident in Dholpur
दो युवकों की सड़क हादसे में मौत
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 4:09 PM IST

धौलपुर. यूपी सीमा में एनएच 123 पर रविवार रात को सिद्ध बाबा मंदिर के पास तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मारी दी. हादसे में बाइक सवार धौलपुर के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर में कार के भी टायर फट गए, जिसे नजदीक के पेट्रोल पंप पर खड़ी कर चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा पहुंचाया गया.

शादी समारोह से लौटते समय हादसा : सैपऊ पुलिस थाने के एएसआई फतेह सिंह ने बताया रविवार रात को एनएच 123 पर कार और बाइक भिड़ंत की सूचना प्राप्त हुई थी. घटना यूपी के जगनेर थाना इलाके में घटित हुई थी. दोनों शवों को यूपी पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है. यूपी पुलिस इस मामले में आगे कानूनी कार्रवाई करेगी. धौलपुर के सैंपऊ कस्बे के मढ़ी मोहल्ला निवासी विजेंद्र कुशवाहा (40) पुत्र श्री लाल कुशवाह और पवन (26) कुशवाह पुत्र नत्थीलाल कुशवाह रविवार को भरतपुर जिले के रुदावल कस्बे में रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने गए थे. रविवार रात्रि को दोनों बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे.

पढे़ं. Rajasthan : बाड़मेर में स्कॉर्पियो और इनोवा के बीच भीषण भिड़ंत, 3 की मौत, 10 घायल

कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज : एनएच 123 पर सिद्ध बाबा मंदिर के नजदीक रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आ रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मारी दी. कार में 4 लोग बताए जा रहे हैं, जिन्होंने शराब का सेवन भी किया था. राहगीरों ने हादसे की सूचना उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की जगनेर थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों डेड बॉडी को कब्जे में लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा पहुंचाया. सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए हैं. परिजनों ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. जगनेर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

विजेंद्र की डेड बॉडी 2 घंटे बाद झाड़ियों में मिली : टक्कर इतनी जोरदार थी कि बृजेंद्र की डेड बॉडी घटनास्थल से काफी दूर जाकर झाड़ियों में गिरी थी. पुलिस दुर्घटना में सिर्फ पवन को ही मृत मान रही थी. 2 घंटे तक पुलिस और परिजनों ने अंधेरे में झाड़ियों में जाकर तलाश की, तब जाकर शव पुलिस को बरामद हो सकी. हादसे की सूचना के बाद कस्बे के मढ़ी मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया. दोनों मृतक पड़ोसी बताए जा रहे हैं. विजेंद्र सिंह कुशवाह के 3 बेटे और एक बेटी है. पवन कुशवाह की दो बेटियां और एक बेटा है. दोनों मजदूरी का काम करते थे.

धौलपुर. यूपी सीमा में एनएच 123 पर रविवार रात को सिद्ध बाबा मंदिर के पास तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मारी दी. हादसे में बाइक सवार धौलपुर के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर में कार के भी टायर फट गए, जिसे नजदीक के पेट्रोल पंप पर खड़ी कर चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा पहुंचाया गया.

शादी समारोह से लौटते समय हादसा : सैपऊ पुलिस थाने के एएसआई फतेह सिंह ने बताया रविवार रात को एनएच 123 पर कार और बाइक भिड़ंत की सूचना प्राप्त हुई थी. घटना यूपी के जगनेर थाना इलाके में घटित हुई थी. दोनों शवों को यूपी पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है. यूपी पुलिस इस मामले में आगे कानूनी कार्रवाई करेगी. धौलपुर के सैंपऊ कस्बे के मढ़ी मोहल्ला निवासी विजेंद्र कुशवाहा (40) पुत्र श्री लाल कुशवाह और पवन (26) कुशवाह पुत्र नत्थीलाल कुशवाह रविवार को भरतपुर जिले के रुदावल कस्बे में रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने गए थे. रविवार रात्रि को दोनों बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे.

पढे़ं. Rajasthan : बाड़मेर में स्कॉर्पियो और इनोवा के बीच भीषण भिड़ंत, 3 की मौत, 10 घायल

कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज : एनएच 123 पर सिद्ध बाबा मंदिर के नजदीक रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आ रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मारी दी. कार में 4 लोग बताए जा रहे हैं, जिन्होंने शराब का सेवन भी किया था. राहगीरों ने हादसे की सूचना उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की जगनेर थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों डेड बॉडी को कब्जे में लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा पहुंचाया. सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए हैं. परिजनों ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. जगनेर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

विजेंद्र की डेड बॉडी 2 घंटे बाद झाड़ियों में मिली : टक्कर इतनी जोरदार थी कि बृजेंद्र की डेड बॉडी घटनास्थल से काफी दूर जाकर झाड़ियों में गिरी थी. पुलिस दुर्घटना में सिर्फ पवन को ही मृत मान रही थी. 2 घंटे तक पुलिस और परिजनों ने अंधेरे में झाड़ियों में जाकर तलाश की, तब जाकर शव पुलिस को बरामद हो सकी. हादसे की सूचना के बाद कस्बे के मढ़ी मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया. दोनों मृतक पड़ोसी बताए जा रहे हैं. विजेंद्र सिंह कुशवाह के 3 बेटे और एक बेटी है. पवन कुशवाह की दो बेटियां और एक बेटा है. दोनों मजदूरी का काम करते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.