ETV Bharat / state

धौलपुरः वरौली के जंगल में जानवरों का आतंक...दो महिलाओं को बनाया शिकार - सरमथुरा उपखंड

धौलपुर जिले के वरौली जंगल में जंगली जानवरों ने दो महिलाओं पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया है. जानवरों के पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने सर्च अभियान चलाया है. ग्रामीणों के बताए हुलिए के आधार पर वन विभाग ने पैंथर होने की संभावना जताई है.

वरौली का जंगल, Forest of Varauli
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 6:42 PM IST

बसेड़ी (धौलपुर ). जिले के सरमथुरा उपखंड में वरौली के जंगल में जंगली जानवर के आतंक से ग्रामीण भयभीत नजर आए. जंगली जानवरों ने वरौली और कांसपुरा में दो महिलाओं को घायल कर दिया है. जानकारी के अनुसार जानवरों ने पशुओं पर भी हमला कर उन्हें घायल किया है. घायल महिलाओं का इलाज अस्पताल में जारी है.

वरौली के जंगल में जानवरों का आतंक

इस दौरान वनविभाग के डीएफओ ने वरौली के जंगल पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया. वन विभाग के लोगों ने जंगली जानवरों की ओर से बनाए गए पगमार्कों की खोजबीन की पर एक भी पगमार्क उनके हाथ नहीं लगा. इस बीच ग्रामीणों की ओर से बताए गए हुलिए के आधार पर वन विभाग के लोगों ने जंगल में पैंथर होने की संभावना जताई है.

पढ़ें. पहले खुद पर ही हर प्रयोग करते थे गांधी

सरपंच रधुवीरसिंह मीणा ने बताई पूरी घटना

सरमथुरा रेंजर विक्रमसिह मीणा ने बताया कि वरौली के जंगल में जंगली जानवर ने दो महिलाओ और पशुओं पर हमला करने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही वरौली के जंगल में पहुंचने पर सरपंच प्रतिनिधि रधुवीरसिंह मीणा ने बताया कि वरौली के समीप जंगल में सुरेशवाई पत्नी श्यामसिह रामकली पत्नी रामअवतार और कमला पत्नी श्रीनिवास अपने खेत में काम कर रही थी. इतने में पीछे से आकर जंगली जानवर ने पहले सुरेशवाई पर हमला कर दिया. जैसे ही ग्रामीणों को पता चला तो भागकर घटना स्थल पर पहुंचे जहां महिला को घायल हालत में देखा गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

इसीप्रकार रामकली और कमला अपने खेत पर मवेशी के लिए चारा लेने गई थी. रामकली खेत में चारा समेट रही थी कि जंगली जानवर ने उस पर हमला कर दिया. वहीं, पास में खड़ी कमला ने जब जंगली जानवरों को देखा तो कमला ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई. लेकिन रामकली को जंगली जानवरों ने तब तक घायल कर दिया था.
ग्रामीणों ने दोनों महिलाओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जिनका प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है.

सुरारी में भी दिखा जानवरों का आतंक

जंगली जानवरों का आतंक सुरारी में भी देखने को मिला. सुरारी में पैंथर ने दो पशुओं पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. जिससे दोनों पशु घायल की अवस्था में हैं.वनविभाग के रेंजर विक्रमसिंह मीणा ने जंगली जानवर की ओर से किए गए हमले की सूचना पर वरौली के जंगल में कैलादेवी अभ्यारण की टीम के साथ पहुंचे. टीम ने जंगली जानवरों की तलाश करने के लिए सुबह से ही ट्रेकिंग करने की कवायद शुरू कर दी है. लेकिन अभी तक जंगली जानवर का कोई सुराग नहीं मिला पाया है.

बसेड़ी (धौलपुर ). जिले के सरमथुरा उपखंड में वरौली के जंगल में जंगली जानवर के आतंक से ग्रामीण भयभीत नजर आए. जंगली जानवरों ने वरौली और कांसपुरा में दो महिलाओं को घायल कर दिया है. जानकारी के अनुसार जानवरों ने पशुओं पर भी हमला कर उन्हें घायल किया है. घायल महिलाओं का इलाज अस्पताल में जारी है.

वरौली के जंगल में जानवरों का आतंक

इस दौरान वनविभाग के डीएफओ ने वरौली के जंगल पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया. वन विभाग के लोगों ने जंगली जानवरों की ओर से बनाए गए पगमार्कों की खोजबीन की पर एक भी पगमार्क उनके हाथ नहीं लगा. इस बीच ग्रामीणों की ओर से बताए गए हुलिए के आधार पर वन विभाग के लोगों ने जंगल में पैंथर होने की संभावना जताई है.

पढ़ें. पहले खुद पर ही हर प्रयोग करते थे गांधी

सरपंच रधुवीरसिंह मीणा ने बताई पूरी घटना

सरमथुरा रेंजर विक्रमसिह मीणा ने बताया कि वरौली के जंगल में जंगली जानवर ने दो महिलाओ और पशुओं पर हमला करने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही वरौली के जंगल में पहुंचने पर सरपंच प्रतिनिधि रधुवीरसिंह मीणा ने बताया कि वरौली के समीप जंगल में सुरेशवाई पत्नी श्यामसिह रामकली पत्नी रामअवतार और कमला पत्नी श्रीनिवास अपने खेत में काम कर रही थी. इतने में पीछे से आकर जंगली जानवर ने पहले सुरेशवाई पर हमला कर दिया. जैसे ही ग्रामीणों को पता चला तो भागकर घटना स्थल पर पहुंचे जहां महिला को घायल हालत में देखा गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

इसीप्रकार रामकली और कमला अपने खेत पर मवेशी के लिए चारा लेने गई थी. रामकली खेत में चारा समेट रही थी कि जंगली जानवर ने उस पर हमला कर दिया. वहीं, पास में खड़ी कमला ने जब जंगली जानवरों को देखा तो कमला ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई. लेकिन रामकली को जंगली जानवरों ने तब तक घायल कर दिया था.
ग्रामीणों ने दोनों महिलाओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जिनका प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है.

सुरारी में भी दिखा जानवरों का आतंक

जंगली जानवरों का आतंक सुरारी में भी देखने को मिला. सुरारी में पैंथर ने दो पशुओं पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. जिससे दोनों पशु घायल की अवस्था में हैं.वनविभाग के रेंजर विक्रमसिंह मीणा ने जंगली जानवर की ओर से किए गए हमले की सूचना पर वरौली के जंगल में कैलादेवी अभ्यारण की टीम के साथ पहुंचे. टीम ने जंगली जानवरों की तलाश करने के लिए सुबह से ही ट्रेकिंग करने की कवायद शुरू कर दी है. लेकिन अभी तक जंगली जानवर का कोई सुराग नहीं मिला पाया है.

Intro:वरौली के जंगल में जंगली जानवर के आतंक से ग्रामीण भयभीत है। जंगली जानवर ने वरौली व कांसपुरा में दो महिलाओ सहित पशुओं पर हमला कर घायल कर दिया है। शुक्रवार को वनविभाग के अधिकारियों ने वरौली के जंगल में ट्रेकिंग कर जानवर के फुट प्रिंटो की खोजबीन की लेकिन वनविभाग की टीम को जानवर के फुट प्रिंट नही मिल सके। वनविभाग के अधिकारी ग्रामीणों द्वारा बताएं गए हुलिए के आधार पर पैंथर के होने की संभावना जता रहे है।Body:बसेडी (धौलपुर )। सरमथुरा उपखंड में वरौली के जंगल में जंगली जानवर के आतंक से ग्रामीण भयभीत है। जंगली जानवर का आतंक इतना है कि लोगो का खेतो पर जाना भी बंद कर दिया है। वही दो महिलाओं व प्शुओं पर हमलाकर घायल कर दिया है। जिनका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। वनविभाग के डीएफओ ने वरौली के जंगल में पहुॅचकर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए पगमार्को की खोजबीन की है। लेकिन पगमार्क नही मिलने पर ग्रामीणों द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर पैंथर की संभावना जताई जा रही है।
सरमथुरा रेंजर विक्रमसिह मीणा ने बताया कि वरौली के जंगल में जंगली जानवर के द्वारा दो महिलाओ व पशुओं पर हमला करने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही वरौली के जंगल में पहुॅचे तो सरपंच प्रतिनिधि रधुवीरसिह मीणा ने बताया कि वरौली के समीप जंगल में सुरेशवाई पत्नी श्यामसिह व रामकली पत्नी रामअवतार व कमला पत्नी श्रीनिवास अपने खेत में काम कर रही थी। इतने में पीछे से आकर जंगली जानवर ने पहले सुरेशवाई पर हमला कर दिया। जैसे ही ग्रामीणो को पता चला तो भागकर पहुॅचे ओर घायल अवस्था में महिला को जिला अस्पताल भर्ती कराया। इसीप्रकार रामकली व कमला अपने खेत पर मवेशी के लिए चारा लेने गई थी। रामकली खेत में चारा समेट रही थी कि जंगली जानवर ने हमला कर दिया। वही पास में खडी कमला को जब जंगली जानवर दिखाई दिया तो भाग खडी हुई। लेकिन जब तक रामकली को जंगली जानवर ने घायल कर दिया।
ग्रामीणो ने दोनो महिलाओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिनका प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रैफर कर दिया। यही नही जंगली जानवर का आतंक सुरारी में भी देख गया। सुरारी में पेंथर ने दो पशुओं पर घायल किया है जिससे दोनो पशु घायल हुए है।


टैन्कूलाइज करने के लिए कैलादेवी अभ्यारण से पहुॅची टीम

वनविभाग के रेंजर विक्रमसिह मीणा ने जंगली जानवर द्वारा हमला करने की सूचना पर वरौली के जंगल में कैलादेवी अभ्यारण की टीम के साथ पहुॅचकर जंगली जानवर की तलाश करने के लिए सुबह से ही ट्रेकिंग करने की कवायद शुरू कर दी है। लेकिन जंगली जानवर का कोई सुराग नही मिला है।

वाइट1ः विक्रमसिह मीणा रेंजर सरमथुरा

वाइट2: रामअवतार पीडित ग्रामीणConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.