ETV Bharat / state

धौलपुरः 2 वाहन चोर गिरफ्तार, 6 बाइक बरामद - dholpur news

धौलपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से आधा दर्जन चोरी की हुई बाइक भी बरामद की है.

vehicle thieves arrested, शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 5:48 PM IST

धौलपुर. जिले की सरमथुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए वाहन चोरों के कब्जे से पुलिस ने आधा दर्जन चोरी की हुई बाइक भी बरामद की है. बता दें कि दोनों वाहन चोर पिछले लंबे समय से इलाके में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. जिन्हें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोचा है. चोरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

सरमथुरा थाना प्रभारी धर्म सिंह गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया इलाके में लगातार वाहन चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा था. वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश में धरपकड़ अभियान की शुरुआत की गई. वाहन चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के दौरान पुलिस ने दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है.

जिनके कब्जे से चोरी की आधा दर्जन बाइक बरामद की है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र से शातिर बदमाश 21 वर्षीय रामवीर उर्फ दाखा और 22 वर्षीय शिवा उर्फ फनुआ को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस में आधा दर्जन चोरी की हुई बाइक बरामद की है.

पढ़ेंः बेटा हांगकांग में था व्यापारी, फिरौती के लिए पिता का किया अपहरण, तीन गिरफ्तार

पुलिस ने बताया दोनों बदमाश जिले में पिछले लंबे समय से वाहन चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. दोनों शातिर बदमाश हार्डकोर अपराधी हैं. जिनके खिलाफ धौलपुर और करौली जिले में एक दर्जन से अधिक चोरी और नकवजनी के अभियोग दर्ज हैं. वहीं दोनों बदमाशों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया पूछताछ के दौरान चोरी की अन्य वारदातों के भी खुलासे हो सकते हैं.

धौलपुर. जिले की सरमथुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए वाहन चोरों के कब्जे से पुलिस ने आधा दर्जन चोरी की हुई बाइक भी बरामद की है. बता दें कि दोनों वाहन चोर पिछले लंबे समय से इलाके में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. जिन्हें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोचा है. चोरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

सरमथुरा थाना प्रभारी धर्म सिंह गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया इलाके में लगातार वाहन चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा था. वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश में धरपकड़ अभियान की शुरुआत की गई. वाहन चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के दौरान पुलिस ने दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है.

जिनके कब्जे से चोरी की आधा दर्जन बाइक बरामद की है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र से शातिर बदमाश 21 वर्षीय रामवीर उर्फ दाखा और 22 वर्षीय शिवा उर्फ फनुआ को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस में आधा दर्जन चोरी की हुई बाइक बरामद की है.

पढ़ेंः बेटा हांगकांग में था व्यापारी, फिरौती के लिए पिता का किया अपहरण, तीन गिरफ्तार

पुलिस ने बताया दोनों बदमाश जिले में पिछले लंबे समय से वाहन चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. दोनों शातिर बदमाश हार्डकोर अपराधी हैं. जिनके खिलाफ धौलपुर और करौली जिले में एक दर्जन से अधिक चोरी और नकवजनी के अभियोग दर्ज हैं. वहीं दोनों बदमाशों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया पूछताछ के दौरान चोरी की अन्य वारदातों के भी खुलासे हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.