ETV Bharat / state

धौलपुर में 2 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, लूट की बोलेरो और अन्य सामान बरामद - loot in dholpur

धौलपुर में कंचनपुर थाना पुलिस ने 5 अप्रैल 2021 को करीब आधा दर्जन बदमाशों द्वारा तीन युवकों से हथियारों की नोक पर की गई लूट के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूटी हुई बोलेरो गाड़ी के साथ अन्य सामान को पुलिस ने बरामद किया है.

dholpur news  crime in dholpur  शातिर लुटेरे गिरफ्तार  धौलपुर न्यूज  धौलपुर क्राइम  धौलपुर में लूट  loot in dholpur  robbers arrested
2 शातिर लुटेरे गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 4:32 PM IST

धौलपुर. कंचनपुर थाना पुलिस ने 5 अप्रैल 2021 को करीब आधा दर्जन बदमाशों द्वारा तीन युवकों से हथियारों की नोक पर की गई लूट के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से लूटी हुई बोलेरो गाड़ी के साथ अन्य सामान को पुलिस ने बरामद किया है. चौमूं शहर के तीन लोगों के साथ करीब आधा दर्जन बदमाशों ने हथियारों की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

2 शातिर लुटेरे गिरफ्तार

थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया, जयपुर के चौमूं निवासी तीन लोग कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव मठ खिराना में थ्रेसर मशीन खरीदने आए थे. लेकिन रास्ते में बदमाश 24 वर्षीय गोपेश पुत्र पुत्र महेश गौड़ और 21 वर्षीय गजेंद्र पुत्र कप्तान सिंह निवासी सिंगोरई अपने करीब आधा दर्जन साथियों के साथ रास्ते पर पहुंच गए. आरोपियों ने चौमूं निवासी तीनों लोगों को रास्ते में पकड़ लिया. तीनों लोगों के साथ मारपीट कर बदमाश बोलेरो गाड़ी, मोबाइल फोन और सात हजार रुपए से अधिक की नकदी लूट कर फरार हो गए थे.

यह भी पढ़ें: बीमार भाई को देखने पीहर आ रही विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों ने शादी से पहले भी मां की शह पर किया था यौन शोषण

पीड़ित लोगों ने स्थानीय कंचनपुर थाना पुलिस के समक्ष 6 अप्रैल को मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए बुधवार को वारदात के मुख्य सरगना गोपेश और गजेंद्र को घेराबंदी कर थाना इलाके से दबोच लिया है. आरोपियों के कब्जे से लूट की हुई बोलेरो गाड़ी और अन्य सामान को बरामद किया है. उन्होंने बताया, वारदात में शामिल रहे अन्य बदमाश फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा टीम गठित कर दी गई है. फरार बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा. फिलहाल, गिरफ्तार शुदा बदमाशों से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया, अनुसंधान के दौरान अन्य वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

धौलपुर. कंचनपुर थाना पुलिस ने 5 अप्रैल 2021 को करीब आधा दर्जन बदमाशों द्वारा तीन युवकों से हथियारों की नोक पर की गई लूट के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से लूटी हुई बोलेरो गाड़ी के साथ अन्य सामान को पुलिस ने बरामद किया है. चौमूं शहर के तीन लोगों के साथ करीब आधा दर्जन बदमाशों ने हथियारों की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

2 शातिर लुटेरे गिरफ्तार

थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया, जयपुर के चौमूं निवासी तीन लोग कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव मठ खिराना में थ्रेसर मशीन खरीदने आए थे. लेकिन रास्ते में बदमाश 24 वर्षीय गोपेश पुत्र पुत्र महेश गौड़ और 21 वर्षीय गजेंद्र पुत्र कप्तान सिंह निवासी सिंगोरई अपने करीब आधा दर्जन साथियों के साथ रास्ते पर पहुंच गए. आरोपियों ने चौमूं निवासी तीनों लोगों को रास्ते में पकड़ लिया. तीनों लोगों के साथ मारपीट कर बदमाश बोलेरो गाड़ी, मोबाइल फोन और सात हजार रुपए से अधिक की नकदी लूट कर फरार हो गए थे.

यह भी पढ़ें: बीमार भाई को देखने पीहर आ रही विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों ने शादी से पहले भी मां की शह पर किया था यौन शोषण

पीड़ित लोगों ने स्थानीय कंचनपुर थाना पुलिस के समक्ष 6 अप्रैल को मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए बुधवार को वारदात के मुख्य सरगना गोपेश और गजेंद्र को घेराबंदी कर थाना इलाके से दबोच लिया है. आरोपियों के कब्जे से लूट की हुई बोलेरो गाड़ी और अन्य सामान को बरामद किया है. उन्होंने बताया, वारदात में शामिल रहे अन्य बदमाश फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा टीम गठित कर दी गई है. फरार बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा. फिलहाल, गिरफ्तार शुदा बदमाशों से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया, अनुसंधान के दौरान अन्य वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.