धौलपुर. शहर के कोतवाली थाना इलाके से छेड़छाड़ के मामले में वांछित चल रहे अपराधियों ने शनिवार की शाम 7 बजे के करीब पकड़ने गए पुलिस वालों पर ही हमला कर दिया है. इस हमले में दो कांस्टेबल घायल हो गए, इनमें से एक जन को राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी पुलिस कांस्टेबल दिनेश सोलंकी का भाई बताया जा रहा है.
कोतवाली थाने के उप निरीक्षक अमित ने बताया कि कोतवाली थाने में दर्ज छेड़खानी के मामले में वांछित चल रहे विवेक सोलंकी निवासी पिदावली के मचकुण्ड रोड पर मौजूद होने की सूचना मिली थी. इस पर हेड कांस्टेबल मोहनसिंह, कांस्टेबल मुकेश शर्मा और प्रमोद कुमार को सादा वर्दी में बाइक पर भेजा गया था.
इस दौरान मचकुण्ड रोड पर मेला ग्राउण्ड गेट पर आरोपी अपने दो साथियों के साथ बाइक पर आता हुआ मिला. इस पर जब पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी वहां से छुड़ाकर भागने लगा और पीछा करने पर भी वह पकड़ में नहीं आया. इतने में कांस्टेबल मुकेश शर्मा अकेला पड़ने के कारण अन्य दो से जूझता रहा और आरोपी छुड़ाकर भाग गया.
पढ़ें- धौलपुर : ASI पर बजरी माफियाओं ने किया जानलेवा हमला, हालत नाजुक
इसके बाद जब तीनों कांस्टेबल वापस आ रहे थे तो आरोपी एक ट्रैक्टर ट्रॉली में दर्जन भर लोगों के साथ हथियार के साथ आया और उन पर हमला कर दिया. इससे मुकेश शर्मा और प्रमोद जख्मी हो गए. इसके बाद देर रात को कोतवाली थाना पुलिस के समक्ष नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. वहीं कोतवाली पुलिस ने घायल कांस्टेबल का मेडिकल कराकर जांच शुरू कर दी है.