धौलपुर. जिले के बाड़ी उपखंड की उप तहसील कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव उलावटी के पास शनिवार को देर शाम एक बाइक सवार की भैंसों के झुंड से भिड़ंत हो गई.भिड़ंत इतनी तेज हुई की बाइक पर सवार एक बालक और बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए.जिन्हें सूचना पर पीछे से पहुंचे परिजनों ने दोनों घायलों को बाड़ी उपखंड पर स्थित सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया.
जहां रात्रि कालीन ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ विवेक अग्रवाल ने तत्परता से दोनों घायलों को भर्ती कर उपचार चालू कराया.लेकिन बालक की गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल धौलपुर के लिए रेफर कर दिया.और वहीं दूसरे घायल युवक का उपचार बाड़ी अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार राहुल अपने चाचा सुरेश के साथ एक कार्यक्रम से वापस आ रहा था. तभी अचानक भैंसों के झुंड से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई. जिसके चलते बाइक सवार चाचा भतीजे घायल हो गए. तभी पीछे से आ रहे परिजनों ने दोनों घायल चाचा भतीजे को बाड़ी उपखंड पर स्थित सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया जहां दोनों का उपचार चल रहा है. वहीं बालक राहुल की हालत गंभीर बनी हुई हैं.