धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव छीतापुरा में बच्चों के मामूली झगड़े ने इतना तूल पकड़ा की दो पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने हो गए. दोनों तरफ से करीब आधे घंटे तक चले खूनी संघर्ष में दोनों पक्ष की एक महिला समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. जिसके बाद घायलों को परिजनों ने सैपऊ राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया. तीन घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. मामले की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंच गई. पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर दोनों पक्षों से तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक थाना हाजा के गांव छीतापुरा में रामबाबू लोधी और साहब सिंह लोधी के मध्य पुराना विवाद चला आ रहा है. पुराने विवाद को लेकर पूर्व में भी दोनों पक्षों के लोग आमने सामने हो चुके हैं. उसी विवाद ने गुरुवार फिर से झगड़े का नया रूप ले लिया.
रामबाबू पक्ष के बच्चे साहब सिंह लोधी के घर के पास सिवायचक जमीन पर खेल रहे थे. बच्चों को खेलता हुआ देख साहब सिंह पक्ष के लोगों ने विरोध कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों में तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई. उसके बाद दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे से गाली-गलौज पर उतारू हो गए. पल भर में बच्चों के झगड़े ने बड़ा रूप ले लिया और बड़े लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने हो गए.
बता दें कि दोनों तरफ से करीब आधा घंटे तक जमकर लाठी भाटा जंग और पथराव हुआ. खूनी संघर्ष में रामबाबू पक्ष के भगवान सिंह पुत्र कर्ण सिंह, प्रताप सिंह पुत्र रामप्रसाद, रामबरन पुत्र कर्ण सिंह, महादेवी पत्नी रामस्वरूप, भूप सिंह पुत्र कर्ण सिंह, नेकराम पुत्र राम प्रसाद और सोनू पुत्र रामबाबू घायल हो गए. दूसरे पक्ष के साहब सिंह और लाल सिंह लोधी भी घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीणों ने सैपऊ राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया है.
तीन घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. मामले की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंच गई. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश कर दी है. पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है.