धौलपुर. जिले की बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में नवरात्रि मेले में एक समुदाय विशेष की युवतियों से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान पत्थरबाजी के साथ फायरिंग की घटना भी हुई. इस दौरान एक युवक घायल हो गया. साथ ही एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, घटना के बाद से प्रशासन ने मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है.
बाड़ी नगर पालिका की तरफ से नवरात्रि महोत्सव 2023 मेले का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार की देर रात मेले में राजस्थानी लोक कलाकार कार्यक्रम को देख एक समुदाय विशेष की युवतियां घर लौट रही थी. युवतियां मेला में लगी गन्ने की जूस की दुकान पर जूस पी रही थी तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने युवतियों के साथ छेड़खानी कर दी. चश्मदीद गवाह आमिर खान बताया कि जूस की दुकान से युवतियां अपने घर को आ रही थी तो असामाजिक तत्वों ने रास्ते में युवतियों पर फब्तियां भी कस दी.
चश्मदीद गवाह आमिर खान ने बताया कि युवतियां बाड़ी के सरकारी अस्पताल के पास चाय की थड़ी पर पहुंची. वहां चाय पी रहे अपने परिजनों को देख उन्होंने घटना की जानकारी उन्हें दी. इसके बाद युवतियों के परिजनों ने पीछे आ रहे असामाजिक तत्वों को उलाहना दिया तो दोनों तरफ से कहासुनी हो गई और देखते ही देखते दोनों पक्षों ने अपने अपने लोग बुला लिए. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर पथराव और लाठियां चलने लगी.
पढ़ें : 12 घंटे चले पुलिस के ’ब्रह्मास्त्र’ में 724 बदमाश गिरफ्तार, वाहन और हथियार बरामद
धौलपुर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि घटना के दौरान दोनों ओर से हुई मारपीट और पथराव में पीड़ित पक्ष का एक 27 वर्षीय युवक खालिद पुत्र अलीम निवासी अजीतपुरा गुमट बाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, आरोपी पक्ष की एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई, जिसे आरोपी मौके पर ही छोड़ गए. आरोपी पक्ष के लोगों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की. उन्होंने कहा कि घटना की जानकरी मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची. साथ ही बाड़ी उप जिला कलेक्टर गिरधर सिंह मीणा भी मौके पर पहुंचे.
पढ़ें : भरतपुर संभाग में चला पुलिस का 'सुदर्शन चक्र', चार जिलों में 2518 वांछित अपराधी गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि पुलिस को देख आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं, घटना में घायल युवक को पुलिस ने तत्काल बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया, जहां ड्यूटी चिकित्सकों ने घायल की गंभीर हालत को देख उपचार देकर धौलपुर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने मौके से आरोपी पक्ष की एक क्षतिग्रस्त बाइक को बरामद कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी हैं. फिलहाल, मौके पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात है.