धौलपुर. कोतवाली थाना इलाके के आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार रात को सागर पाड़ा पुलिस चौकी के करीब बेटी की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे बाइक सवार दो भाइयों को ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में बड़े भाई की मौत हो गई, जबकि छोटा भाई बाल-बाल बच गया. कोतवाली पुलिस ने डेड बॉडी को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
मृतक के छोटे भाई राधाचरण निवासी गणेश पुरा जिला मुरैना मध्यप्रदेश ने बताया कि 16 जनवरी को उनकी बेटी की शादी थी. बड़े भाई कमल किशोर को साथ लेकर वो बाइक पर सवार होकर सैपऊ कस्बे में परिचित व रिश्तेदारी में कार्ड बांटने आए थे. वहीं, वापस लौटते वक्त आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सागर पाड़ा पुलिस चौकी के नजदीक बाइक के सामने आवारा कुत्ता आ गया. आवारा कुत्ते के बाइक के आगे आने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक फिसल कर सड़क पर गिर गई. इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. वहीं, ट्रक की चपेट में आने से उनके बड़े भाई कमल किशोर की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें - अस्पताल में भर्ती बेटे को खाना देने जा रही मां की सड़क हादसे में मौत
उधर, दुर्घटना को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है. घटना को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया कि ट्रक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई. ट्रक चालक घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया, लेकिन गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. वहीं, डेड बॉडी का सोमवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
मातम में बदली खुशियां : मृतक कमल किशोर के छोटे भाई राधाचरण ने बताया कि उनकी बेटी की 16 जनवरी को शादी थी. परिचित व रिश्तेदारों में शादी के कार्ड वितरित कर रहे थे. रविवार सुबह दोनों भाई बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारों के यहां कार्ड बांटने आए थे, लेकिन आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे में बड़े भाई कमल किशोर की मौत हो गई. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.