ETV Bharat / state

आपसी कहासुनी में दोनों भाइयों ने कूएं में लगाई छलांग, एक की मौत

author img

By

Published : Aug 22, 2019, 10:14 PM IST

दोनों भाइयों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. इसी बात को लेकर छोटा भाई कुएं में कूद गया और फिर उसे बचाने के लिए बड़ा भाई भी कूद गया.

two brothers jumed in well, दो भाई कुएं में कुदे

धौलपुर. जिले के कौलारी थाना क्षेत्र के गांव परौआ में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब दो सगे भाइयों ने मामूली कहासुनी पर कुएं में छलांग लगा दी. दर्दनाक हादसे में छोटे भाई की मौत हो गई वहीं बड़े भाई को स्थानीय ग्रामीणों ने रेस्क्यू चला कर जिंदा निकाल लिया. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना प्रशासन को भी दी, लेकिन प्रशासन का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा. ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. वहीं परिजनों ने बिना कानूनी कार्रवाई किए हुए मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया.

आपसी कहासुनी को लेकर दो भाईयों ने कूएं में लगाई छलांग, एक की मौत
जानकारी के मुताबिक कौलारी थाना क्षेत्र के गांव परौआ में दो सगे भाई 26 वर्षीय आकाश कुशवाह और 23 वर्षीय पाताल कुशवाह पुत्र रामबाबू कुशवाह के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. मामूली कहासुनी के ऊपर छोटे भाई पाताल ने पड़ोस में ही गहरे कुएं में छलांग लगा दी. जैसे ही छोटे भाई ने कुएं के गहरे पानी में छलांग लगाई तो बड़े भाई आकाश ने भी छोटे भाई को बचाने के लिए छलांग लगा दी. दोनों भाइयों को कुए में कूदता हुआ देख स्थानीय ग्रामीणों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.

ये भी पढ़ें: विधानसभा-लोकसभा के बाद अब महापौर चुनाव में भी वंशवाद का साया, कोई रिश्तेदार के लिए तो कोई बेटे के लिए मांग रहा टिकट

स्थानीय ग्रामीणों ने रस्सियों द्वारा निजी स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बड़े भाई आकाश को कुए से जिंदा निकाल लिया. लेकिन छोटा भाई गहरे पानी में समां गया. इस दौरान ग्रामीणों की घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई. छोटे भाई को कुएं से निकालने के लिए ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत की. लोगों ने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोहे के कुंडों द्वारा शव को बाहर निकाला. जैसे ही मृतक बाहर निकाला गया तो परिजनों में कोहराम मच गया.

यहां आपको बता दें कि करीब 3 घंटे तक ग्रामीण निजी स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते रहे. स्थानीय कोलारी थाना पुलिस और उपखंड प्रशासन के किसी भी कर्मचारी ने घटना स्थल पर पहुंचने तक की जहमत नहीं उठाई. ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया. वहीं परिजनों ने बिना कानूनी कार्रवाई के ही अंतिम संस्कार कर दिया.

धौलपुर. जिले के कौलारी थाना क्षेत्र के गांव परौआ में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब दो सगे भाइयों ने मामूली कहासुनी पर कुएं में छलांग लगा दी. दर्दनाक हादसे में छोटे भाई की मौत हो गई वहीं बड़े भाई को स्थानीय ग्रामीणों ने रेस्क्यू चला कर जिंदा निकाल लिया. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना प्रशासन को भी दी, लेकिन प्रशासन का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा. ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. वहीं परिजनों ने बिना कानूनी कार्रवाई किए हुए मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया.

आपसी कहासुनी को लेकर दो भाईयों ने कूएं में लगाई छलांग, एक की मौत
जानकारी के मुताबिक कौलारी थाना क्षेत्र के गांव परौआ में दो सगे भाई 26 वर्षीय आकाश कुशवाह और 23 वर्षीय पाताल कुशवाह पुत्र रामबाबू कुशवाह के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. मामूली कहासुनी के ऊपर छोटे भाई पाताल ने पड़ोस में ही गहरे कुएं में छलांग लगा दी. जैसे ही छोटे भाई ने कुएं के गहरे पानी में छलांग लगाई तो बड़े भाई आकाश ने भी छोटे भाई को बचाने के लिए छलांग लगा दी. दोनों भाइयों को कुए में कूदता हुआ देख स्थानीय ग्रामीणों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.

ये भी पढ़ें: विधानसभा-लोकसभा के बाद अब महापौर चुनाव में भी वंशवाद का साया, कोई रिश्तेदार के लिए तो कोई बेटे के लिए मांग रहा टिकट

स्थानीय ग्रामीणों ने रस्सियों द्वारा निजी स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बड़े भाई आकाश को कुए से जिंदा निकाल लिया. लेकिन छोटा भाई गहरे पानी में समां गया. इस दौरान ग्रामीणों की घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई. छोटे भाई को कुएं से निकालने के लिए ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत की. लोगों ने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोहे के कुंडों द्वारा शव को बाहर निकाला. जैसे ही मृतक बाहर निकाला गया तो परिजनों में कोहराम मच गया.

यहां आपको बता दें कि करीब 3 घंटे तक ग्रामीण निजी स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते रहे. स्थानीय कोलारी थाना पुलिस और उपखंड प्रशासन के किसी भी कर्मचारी ने घटना स्थल पर पहुंचने तक की जहमत नहीं उठाई. ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया. वहीं परिजनों ने बिना कानूनी कार्रवाई के ही अंतिम संस्कार कर दिया.

Intro:धौलपुर जिले के कौलारी थाना क्षेत्र के गांव परौआ में उस वक्त सनसनी फैल गई ।जब दो सगे भाइयों ने मामूली कहासुनी पर कुएं में छलांग लगा दी। दर्दनाक हादसे में छोटे भाई की मौत हो गई वहीं बड़े भाई को स्थानीय ग्रामीणों ने रेस्क्यू चला कर जिंदा निकाल लिया। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना प्रशासन को भी दी लेकिन प्रशासन का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया। परिजनों ने बिना कानूनी कार्रवाई किए हुए मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।




Body:जानकारी के मुताबिक कौलारी थाना क्षेत्र के गांव परौआ में दो सगे भाई 26 वर्षीय आकाश कुशवाह और 23 वर्षीय पाताल कुशवाह पुत्र रामबाबू कुशवाह मैं घर में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामूली कहासुनी के ऊपर छोटे भाई पाताल ने पड़ोस में ही गहरे कुएं में छलांग लगा दी। जैसे ही छोटे भाई ने कुएं के गहरे पानी में छलांग लगाई तो बड़े भाई आकाश ने भी छोटे भाई को बचाने के लिए छलांग लगा दी। दोनों भाइयों को कुए में कूदता हुआ देख स्थानीय ग्रामीणों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने रस्सियों द्वारा निजी स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बड़े भाई आकाश को कुए से जिंदा निकाल लिया। लेकिन छोटा भाई पाताल कुआ के गहरे पानी में समा गया। इस दौरान ग्रामीणों की घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। छोटे भाई को कुए से निकालने के लिए ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत की। लोगों ने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोहे के कुंडों द्वारा पाताल के शव को बाहर निकाल लिया। जैसे ही मृतक बाहर निकाला गया तो परिजनों में कोहराम मच गया।


Conclusion:यहां आपको बता दें कि करीब 3 घंटे तक ग्रामीण निजी स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते रहे ।लेकिन स्थानीय कोलारी थाना पुलिस और उपखंड प्रशासन के किसी भी कर्मचारी ने घटना स्थल पर पहुंचने तक की जहमत नहीं उठाई ।जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया ।परिजनों ने बिना कानूनी कार्रवाई कराये हुए म्रतक का अंतिम संस्कार कर दिया।
Byte - विनीत शर्मा,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष
Report
Neeraj Sharma
Dholpur
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.