धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के एनएच 123 कैथरी बॉर्डर पर दो बाइकों में आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने सूचना हाईवे की एंबुलेंस को दी.
ग्रामीणों की ओर से दोनों घायलों को नाजुक हालत में एंबुलेंस की मदद से सैपऊ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, लेकिन दोनों घायलों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया.
जानकारी के मुताबिक धौलपुर शहर निवासी 45 वर्षीय ब्रह्मा बाइक की ओर से एनएच 123 पर रूपबास की तरफ जा रहा था. सामने से आ रहे रूंद का नगला गांव निवासी 40 वर्षीय बाइक सवार विनय की बाइक से एक्सीडेंट हो गया. दुर्घटना में दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए.
पढ़ें- कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने ली कांग्रेस नेताओं की बैठक, एकजुटता का दिया मंत्र
जिन्होंने हाईवे की एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को सैपऊ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया. चिकित्सा प्रभारी नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि घायल विनय के हाथ में गंभीर चोट आई है. हेड इंजरी की भी संभावना दिखाई दे रही है. उसके साथ ही ब्रह्मा के भी गंभीर चोटें आई हैं. दोनों घायलों की बेहद नाजुक हालत होने पर प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. उधर मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइकों को जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. उधर दोनों घायलों का नाजुक हालत में जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में उपचार किया जा रहा है.