राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले की राजाखेड़ा उपखण्ड के दिहोली थाना पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास में करीब 6 माह से फरार चल रहे 2000-2000 के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी बिधाराम ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा के निर्देशन और सी.ओ. मनिया मनोज कुमार गुप्ता के निकटतम सुपर विजन में पुलिस मुख्यालय की ओर से चलाए जा रहे इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान के अंतर्गत दिहोली थाना पुलिस ने 2000- 2000 हजार रुपए के दो इनामी बदमाश जिनमें गंगा सिंह पुत्र मोहर सिंह निवासी हरकंद का पुरा थाना दिहोली और श्री भगवान पुत्र रामगोपाल निवासी हरकंद का पुरा थाना दिहोली को गिरफ्तार किया है. उक्त आरोपितों पर थाना हाजा पर मुकदमा नंबर 101/2020 के अंतर्गत धारा 147,149, 341, 504, 307 आईपीसी में फरार चल रहे थे.
थानाधिकारी ने बताया कि करीब 6 माह पूर्व गांव हरकंद का पुरा में आरोपितों ने एक झगड़े के दौरान फायरिंग कर करीब 6 लोगों को घायल कर दिया था. उक्त आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे. वहीं रविवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि उपखंड के मछरिया चौराहे पर दोनों आरोपी कहीं जाने की फिराक में घूम रहे हैं.
पढ़ें- वारदात के इरादे से घूम रहे बदमाश को पुलिस ने दबोचा, देसी तमंचा बरामद
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम का गठन करते हुए मुखबिर की ओर से बताए गए स्थान पर दबिश देकर आरोपियों की घेराबंदी की गई जिसके बाद आरोपी पुलिस टीम को देख हथवारी की तरफ भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबोच लिया. पुलिस आरोपियों से घटना को लेकर गहनता से अनुसंधान कर रही है जिससे अनुसंधान के दौरान बड़ी और महत्वपूर्ण वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.