धौलपुर. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. थाना इलाके के गांव नीम बसई में दोनों आरोपियों ने 62 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहे थे जिन्हें शुक्रवार देर शाम थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
थाना प्रभारी राजेश पाठक ने बताया 29 जून 2021 को थाना इलाके के गांव नीम बसई में दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था. लाठी-भाटा जंग में 62 वर्षीय रामेश्वर गुर्जर पुत्र पोखन सिंह गुर्जर की पीट-पीटकर निर्मम हत्या की थी. तत्कालीन समय पर मृतक के परिजनों ने आरोपी केदार सिंह गुर्जर पुत्र भगवान गुर्जर एवं सुल्तान सिंह गुर्जर पुत्र भगवान गुर्जर के खिलाफ हत्या का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था. घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहे थे.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने अनुसंधान कर दोनों आरोपियों को मुकदमे में पंजीबद्ध किया. स्थानीय पुलिस हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. पुलिस को शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है. अनुसंधान के बाद आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.