धौलपुर. कौलारी थाना क्षेत्र के मनिया-सखवारा सड़क मार्ग पर सरकारी स्कूल के कुछ दूर पर ट्रैक्टर ट्रॉली (Tractor Trolley overturned in Dholpur) बेकाबू होकर पलट गई. इस दौरान उसमें सवार करीब 12 बच्चे घायल हो गए. बच्चे ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठ कर स्कूल से वापस घर लौट रहे थे. वहीं हादसे में घायल 4 बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनका इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक रमगढ़ा सरकारी स्कूल की छुट्टी होने पर नजदीकी गांव पिपरी पुरा जाने के लिए करीब 12 बच्चे ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठ गए. तेज रफ्तार होने के कारण स्कूल से करीब 300 मीटर आगे मोड़ पर चालक का संतुलन बिगड़ गया. जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सखवारा पुलिस चौकी को दी. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल बच्चों को मनिया सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.
हादसे में 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल: हादसे में 12 वर्षीय आकाश पुत्र नरेश कुशवाहा, 10 वर्षीय पूनम पुत्री सिकंदर, 9 वर्षीय सोहन वीर पुत्र राजबहादुर और 11 वर्षीय शुभम पुत्र ओमप्रकाश की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उनका उपचार जारी है. पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.