बसेड़ी (धौलपुर). सरमथुरा उपखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग 11बी पर डौमपुरा के समीप मंगलवार रात साढ़े 3 बजे करीब हाइवे पर मातारानी की प्रतिमा को कैलादेवी में विसर्जन करने जा रहे यात्रियों से भरी कंटेनर गाड़ी मवेशी से टकराते हुए अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 33 लोग घायल हो गए. सभी सवारी उत्तर प्रदेश के शमसाबाद तहसील अन्तर्गत धिमसरी गांव के निवासी हैं.
हादसे की सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने तीन एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं गंभीर घायलों का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है. घायलों ने बताया कि मवेशी को देखकर चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए थे, जिस वजह से कंटेनर पलट गया. जबकि कंटेनर में 60-70 लोग सवार थे और सामान भरा हुआ था. वहीं हादसे में एक भैंस की भी मौत हुई है.
ये पढ़ें: टोंक में जुलूस पर पथराव की घटना के बाद मालपुरा इलाके में लगा कर्फ्यू
थानाप्रभारी धर्म सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात को साढ़े 3 बजे करीब हाइवे पर डौमपुरा के समीप यात्रियों से भरी कंटेनर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 33 लोग घायल हो गए. वहीं गंभीर हालत में 7 लोगों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया. थानाप्रभारी ने बताया कि हादसे के वक्त चालक तेजगति में कंटेनर को दौड़ा रहा था हाइवे पर अचानक भैस आने के बाद चालक को दिखते ही इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, जिससे कंटेनर पलट गया.
वहीं हादसे के वक्त कंटेनर में 60-70 यात्री सवार थे. जो उत्तर प्रदेश के धिमसरी गांव से कैलादेवी में मातारानी की प्रतिमा को विसर्जन करने के लिए जा रहे थे. हादसे के बाद हाइवे पर चीखपुकार मच गई. वहीं पुलिस ने कंटेनर को जब्त करते हुए चालक की तलाश शुरू कर दी है.
हादसे में गंभीर घायल होने पर निहाल सिंह, कमलेश, शिवानी, मीना, रामवती, नरेश और कृष्णमुरारी का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. डौमपुरा के समीप कंटेनर पलट जाने से छोटू, निहाल सिंह, कमलेश, दीपक, शिवानी, गोपाल, बबलू, मीना, रूबी, रेशम, रौनक, ववीता, रामवती, किशनमुरारी, नरेश, वीनू, दीपक, प्रदीप, अमन,नरोत्तम, कहैंयालाल, पुन्नीलाल, वीरेश, नरेश, संध्या, रेशमा, नैतिक, मीना, अनीता, सुशील, मौनू, अनीता घायल हुए हैं.