धौलपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 11बी पर विश्नौदा गांव के पास रविवार रात स्विफ्ट कार और ट्रक में भीषण भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत पर हो गई. वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना पर सीओ सिटी सुरेश सांखला सदर थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. घायलों और मृतकों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां से चार घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. मृतकों के शवों को शवगृह में रखवा दिया गया है.
सीओ सुरेश सांखला ने बताया कि आगरा के रहने वाले 8 लोग करौली जिले में कैलादेवी माता के दर्शन के लिए जा रहे थे. तभी बाड़ी रोड पर विश्नौदा गांव के पास स्विफ्ट कार और ट्रक में आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई. दुर्घटना मौके पर चीख-पुकार मच गई. दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद सुरेश सांखला पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से स्विफ्ट कार के अंदर से सभी फंसे हुए लोगों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया.
पढ़ें : Road Accident in Dholpur: कंटेनर और पिकअप की टक्कर में एक की मौत, सात की स्थिति नाजुक
सीओ ने बताया कि जिला अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात चिकित्सकों ने विमला शर्मा पत्नी स्वर्गीय संतराम ब्राह्मण 70 साल निवासी देवरी रोड मधु नगर आगरा, सुमन पत्नी रंजीत खटीक 30 साल, आशु पुत्र रंजीत खटीक 8 साल और कमलेश उर्फ गुड्डू चौहान ड्राइवर 40 साल को मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना में घायल नंदिनी शर्मा पत्नी यशपाल शर्मा 38 साल ब्राह्मण निवासी देवरी मधु नगर आगरा, आर्य शर्मा पुत्र यशपाल शर्मा 11 साल, कनिका शर्मा पुत्र यशपाल शर्मा 14 साल और आयुष पुत्र विक्रम सिन्हा 9 साल की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर आगरा रेफर किया है.
उन्होंने कहा कि चारों डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. घटना से मृतक के परिजनों को अवगत करा दिया है. सोमवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में सभी के पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार और ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.