धौलपुर. सदर थाना क्षेत्र के दुबरा गांव के मोड़ के पास आलू खुदाई कर लौट रहे मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर पलट (Tractor Trolley accident in Dholpur) गई. दुर्घटना में 5 महिलाओं समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक मनिया थाना क्षेत्र के विपरपुर गांव निवासी एक दर्जन से अधिक महिला और पुरुष मजदूर गांव दुबरा में आलू फसल की खुदाई करने गए थे. मंगलवार देर शाम सभी मजदूर ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर घर के लिए रवाना हुए. गांव से निकलते ही मोड़ पर ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई. दुर्घटना में 18 वर्षीय रेनू, 19 वर्षीय पिंकी, 35 वर्षीय नीरज, 40 वर्षीय मछला, 40 वर्षीय श्रीमती एवं 45 वर्षीय विद्या घायल हो गई.
दुर्घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गई. दुर्घटना को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने फंसे हुए मजदूरों को ट्रॉली से बाहर निकाला. एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया है. घायलों में तीन महिलाओं की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. दुर्घटना में करीब आधा दर्जन मजदूर चोटिल हुए हैं. घटना की सूचना पाकर स्थानीय सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.