ETV Bharat / state

धौलपुर में पिकअप की ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत, 1 की मौत 30 घायल

धौलपुर के एनएच 123 पर बाईपास के पास एक पिकअप गाड़ी की टक्कर हाईवे पर खड़े ईंट से भरे ट्रैक्टर ट्राली से हो गई. पिकअप गाड़ी में करीब 2 दर्जन से अधिक लोग सवार थे. सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, वहीं करीब 30 लोग घायल हो गए.

धौलपुर न्यूज, धौलपुर सड़क हादसा, Dholpur News, Dholpur Road Accident
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 4:18 AM IST

धौलपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के एनएच 123 पर बाईपास के पास गंभीर हादसा हो गया. करीब 2 दर्जन से अधिक सवारियों से भरी पिकअप गाड़ी की टक्कर हाईवे पर खड़े ईंट से भरे ट्रैक्टर ट्राली से हो गई. दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं 2 दर्जन से अधिक महिला पुरुष और बच्चे घायल हो गए. घायलों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सदर थाना पुलिस को घटना से सूचित कर सभी घायलों को ट्रोले में फंसी हुई गाड़ी से बाहर निकाला. मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा ने ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया.

धौलपुर में देर रात दर्दनाक सड़क हादसा

यह भी पढ़ें- जयपुर : स्वायत्त शासन विभाग ने प्रदूषण पर्व को लेकर जारी किए दो बड़े आदेश

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के झांसी जिले करीब 30 लोग, जिनमें महिला, पुरुष और बच्चे शामिल थे पिकअप गाड़ी में सवार होकर भरतपुर जिले के वैर कस्बे में लोक देवता के दर्शन करने गए थे. सभी लोग दर्शन कर पिकअप गाड़ी में सवार होकर वापस झांसी जा रहे थे. लेकिन, एनएच 123 पर बाईपास के पास हाईवे पर ईटों से भरा हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ा हुआ था. जिससे पिकअप गाड़ी की भीषण भिड़ंत हो गई. दर्दनाक हादसे में 65 वर्षीय वृद्ध लटोरे, निवासी गांव बिजरबारा महूरानी पुर जिला झांसी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं 45 वर्षीय भगवानदास पुत्र तुलसीराम, 41 वर्षीय बृजलाल पुत्र नारायण दास, 18 वर्षीय मनोज पुत्र शिशुपाल, 55 वर्षीय नारायण सिंह पुत्र प्रीतम सिंह, 66 वर्षीय गोविंद दास पुत्र कल्लू, 50 वर्षीय देसाई पुत्र ज्ञानी, 42 वर्षीय हीरालाल पुत्र सिया, 16 वर्षीय महेश पुत्र जुगल किशोर सहित करीब 20 जने घायल हो गए.

यह भी पढ़ें- जयपुरः बाइक खड़ी करने को लेकर दो समुदायों में पत्थरबाजी, मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात

घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को 108 एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया. वहीं पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. घायलों में आधा दर्जन लोगों की बेहद नाजुक हालत होने पर जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस ने बताया कि सुबह मृतक के शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस ने ईटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप गाड़ी को जप्त कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

धौलपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के एनएच 123 पर बाईपास के पास गंभीर हादसा हो गया. करीब 2 दर्जन से अधिक सवारियों से भरी पिकअप गाड़ी की टक्कर हाईवे पर खड़े ईंट से भरे ट्रैक्टर ट्राली से हो गई. दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं 2 दर्जन से अधिक महिला पुरुष और बच्चे घायल हो गए. घायलों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सदर थाना पुलिस को घटना से सूचित कर सभी घायलों को ट्रोले में फंसी हुई गाड़ी से बाहर निकाला. मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा ने ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया.

धौलपुर में देर रात दर्दनाक सड़क हादसा

यह भी पढ़ें- जयपुर : स्वायत्त शासन विभाग ने प्रदूषण पर्व को लेकर जारी किए दो बड़े आदेश

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के झांसी जिले करीब 30 लोग, जिनमें महिला, पुरुष और बच्चे शामिल थे पिकअप गाड़ी में सवार होकर भरतपुर जिले के वैर कस्बे में लोक देवता के दर्शन करने गए थे. सभी लोग दर्शन कर पिकअप गाड़ी में सवार होकर वापस झांसी जा रहे थे. लेकिन, एनएच 123 पर बाईपास के पास हाईवे पर ईटों से भरा हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ा हुआ था. जिससे पिकअप गाड़ी की भीषण भिड़ंत हो गई. दर्दनाक हादसे में 65 वर्षीय वृद्ध लटोरे, निवासी गांव बिजरबारा महूरानी पुर जिला झांसी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं 45 वर्षीय भगवानदास पुत्र तुलसीराम, 41 वर्षीय बृजलाल पुत्र नारायण दास, 18 वर्षीय मनोज पुत्र शिशुपाल, 55 वर्षीय नारायण सिंह पुत्र प्रीतम सिंह, 66 वर्षीय गोविंद दास पुत्र कल्लू, 50 वर्षीय देसाई पुत्र ज्ञानी, 42 वर्षीय हीरालाल पुत्र सिया, 16 वर्षीय महेश पुत्र जुगल किशोर सहित करीब 20 जने घायल हो गए.

यह भी पढ़ें- जयपुरः बाइक खड़ी करने को लेकर दो समुदायों में पत्थरबाजी, मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात

घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को 108 एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया. वहीं पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. घायलों में आधा दर्जन लोगों की बेहद नाजुक हालत होने पर जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस ने बताया कि सुबह मृतक के शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस ने ईटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप गाड़ी को जप्त कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

Intro:धौलपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के एनएच 123 पर बाईपास के पास उस समय चीत्कार मच गई। जब 2 दर्जन से अधिक सवारियों से भरी पिकअप गाड़ी की टक्कर हाईवे पर खड़े ईंट से भरे ट्रैक्टर ट्राली से हो गई। दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में 2 दर्जन से अधिक महिला पुरुष और बच्चे घायल हो गए। घायलों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लोगों ने सदर थाना पुलिस को घटना के से सूचित कर सभी घायलों को फसी हुई गाड़ी से बाहर निकाला। मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा ने ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया। जहां करीब आधा दर्जन घायलों की बेहद नाजुक हालत होने पर जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया।




Body:अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के झांसी जिले निवासी करीब 30 लोग,जिनमें महिला पुरुष और बच्चे सभी शामिल थे। सभी पिकअप गाड़ी में सवार होकर भरतपुर जिले के वैर कस्बे में लोक देवता के दर्शन करने गए थे। सभी लोग दर्शन कर पिकअप गाड़ी में सवार होकर वापस झांसी जा रहे थे। लेकिन एनएच 123 पर बाईपास के पास हाईवे पर ईटों से भरा हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ा हुआ था। जिससे पिकअप गाड़ी की भीषण भिड़ंत हो गई। दर्दनाक हादसे में 65 वर्षीय बृद्ध लटोरे निबासी गांव बिजरबारा महूरानी पुर जिला झांसी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं 45 वर्षीय भगवानदास पुत्र तुलसीराम 41 वर्षीय बृजलाल पुत्र नारायण दास 18 वर्षीय मनोज पुत्र शिशुपाल 55 वर्षीय नारायण सिंह पुत्र प्रीतम सिंह 66 वर्षीय गोविंद दास पुत्र कल्लू 50 वर्षीय देसाई पुत्र ज्ञानी 42 वर्षीय हीरालाल पुत्र सिया 16 वर्षीय महेश पुत्र जुगल किशोर सहित करीब 20 जने घायल हो गए। घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय सदर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को 108 एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। घायलों में आधा दर्जन लोगों की बेहद नाजुक हालत होने पर जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।


Conclusion:पुलिस ने बताया सुबह मृतक के शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस ने ईटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप गाड़ी को जप्त कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
Byte - राजेन्द्र वर्मा,एडिशनल एसपी धौलपुर
Report
Neeraj Sharma
Dholpur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.