धौलपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के एनएच 11b पर आठ मील गांव के पास भूसा से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली की स्टेरिंग फेल होने पर बेकाबू ट्रैक्टर सड़क किनारे पलट गया, जिसमें ट्रैक्टर के नीचे चालक और बैठा दूसरा व्यक्ति दब गया. दुर्घटना को देखकर स्थानीय लोगों मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना स्थानीय सदर थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक दिहोली थाना इलाके के गांव करीम पुरा गांव निवासी 40 वर्षीय मुकेश पुत्र रामखिलाड़ी और 35 वर्षीय सुरेश पुत्र होतम सिंह ट्रैक्टर ट्रॉली से सवार होकर बाड़ी की तरफ पशुओं के लिए चारे का भूसा लेने गए थे. बीती रात भूसा लेकर ट्रैक्टर ट्रॉली से वापस लौट रहे थे. इस बीच एनएच 11b पर ट्रैक्टर की अचानक स्टेरिंग फेल हो गई, जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर सड़क किनारे गड्ढों में पलट गया.
इस घटना में ट्रैक्टर के नीचे दोनों युवक दब गए. हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई. दुर्घटना को देखकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. हादसे की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों का रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया. जहां उपचार के दौरान गुरुवार को मुकेश पुत्र राम खिलाड़ी की मौत हो गई. वहीं युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ें- प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर फिर बढ़ा वैट, पेट्रोल 1.50 और डीजल 1 रुपये तक महंगा
फिलहाल पुलिस ने मृतक का शव जिला अस्पताल के शव गृह में रखवाया, जिसका परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं दूसरे घायल युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. जिसका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. पुलिस ने हादसे में मर्ग दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.