ETV Bharat / state

धौलपुर में तूफान ने मचाई तबाही, मकान के मलबे में दबने से महिला समेत 2 बच्चों की मौत - ईटीवी भारत की खबर

धौलपुर के सैंपऊ थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम दर्दनाक हादसा हो गया. शाम को तूफान और ओलावृष्टि की वजह से तसीमों गांव में एक पक्का मकान धराशाई हो गया. मकान के मलबे में दबने से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं अन्य तीन लोग घायल हो गए. जिनका जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी है.

धौलपुर में मकान गिरा, House collapses in Dhaulpur
मकान के मलबे में दबने से महिला समेत 2 बच्चों की मौत
author img

By

Published : May 28, 2020, 8:15 PM IST

Updated : May 28, 2020, 8:28 PM IST

धौलपुर. जिले के सैंपऊ थाना क्षेत्र के गांव तसीमों में गुरुवार की शाम करीब 5 बजे आए तूफान ने दर्दनाक तबाही मचाई. इस तूफान में एक पक्का मकान धराशाई हो गया. मकान के धराशाई हो जाने से उसके मलबे में महिला समेत 2 बच्चे दब गए. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. मलबे के नीचे दबने से 35 साल महिला समेत 8 साल की बच्ची और 10 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई.

मकान के मलबे में दबने से महिला समेत 2 बच्चों की मौत

वहीं हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. लोगों ने हादसे की सूचना स्थानीय सैंपऊ उपखंड प्रशासन और पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से करीब एक घंटे के रेस्क्यू के बाद तीनों मृतकों के शव को बाहर निकाला. मृतकों के शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया. उधर तीनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करा दिया है.

पढ़ेंः राजस्थान सरकार ने 1 करोड़ लेने के बाद ही बिहारी छात्रों को आने दियाः सुशील कुमार मोदी

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर शाम करीब 5 बजे सैंपऊ उपखंड इलाके में आंधी के साथ भारी ओलावृष्टि हुई. भयानक तूफान ने गांव तसीमों में पक्के मकान को धराशाई कर दिया. हरबिलास कुशवाह के मकान में उसके परिवार सहित और भी कई लोग मौजूद थे. तूफान के बाद जब मकान का मलबा गिरा तो लोगों की चीख-पुकार मच गई. जिसे सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए. हादसे में घायल 30 साल की रेखा पत्नी कृष्णा, लव-कुश पुत्र कृष्णा और भीमसेन को अस्पताल भेजा गया.

पढ़ेंः कोरोना संकट: कोटा स्टोन व्यापार पर मंदी की मार , दिहाड़ी मजदूरों को नहीं मिल रही मजदूरी

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका विमला अपने भाई हरबिलास के घर शादी कार्यक्रम के भात की चर्चा करने आई थी. मृतका के साथ उसका 10 साल का पुत्र भी हादसे का शिकार हो गया. वहीं 8 की बच्ची सुहानी की भी हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की सूचना पाकर मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा, सीओ विजय कुमार, थाना प्रभारी अनूप चौधरी, तहसीलदार गिरधर लाल मीणा ने हादसा स्थल का जायजा लिया. उधर पुलिस ने तीनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर सैंपऊ राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिए हैं. जिनके पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा. तहसीलदार मीणा ने बताया मुख्यमंत्री सहायता राहत कोष से मृतकों के आश्रितों को मदद दिलाई जाएगी. घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.

धौलपुर. जिले के सैंपऊ थाना क्षेत्र के गांव तसीमों में गुरुवार की शाम करीब 5 बजे आए तूफान ने दर्दनाक तबाही मचाई. इस तूफान में एक पक्का मकान धराशाई हो गया. मकान के धराशाई हो जाने से उसके मलबे में महिला समेत 2 बच्चे दब गए. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. मलबे के नीचे दबने से 35 साल महिला समेत 8 साल की बच्ची और 10 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई.

मकान के मलबे में दबने से महिला समेत 2 बच्चों की मौत

वहीं हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. लोगों ने हादसे की सूचना स्थानीय सैंपऊ उपखंड प्रशासन और पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से करीब एक घंटे के रेस्क्यू के बाद तीनों मृतकों के शव को बाहर निकाला. मृतकों के शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया. उधर तीनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करा दिया है.

पढ़ेंः राजस्थान सरकार ने 1 करोड़ लेने के बाद ही बिहारी छात्रों को आने दियाः सुशील कुमार मोदी

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर शाम करीब 5 बजे सैंपऊ उपखंड इलाके में आंधी के साथ भारी ओलावृष्टि हुई. भयानक तूफान ने गांव तसीमों में पक्के मकान को धराशाई कर दिया. हरबिलास कुशवाह के मकान में उसके परिवार सहित और भी कई लोग मौजूद थे. तूफान के बाद जब मकान का मलबा गिरा तो लोगों की चीख-पुकार मच गई. जिसे सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए. हादसे में घायल 30 साल की रेखा पत्नी कृष्णा, लव-कुश पुत्र कृष्णा और भीमसेन को अस्पताल भेजा गया.

पढ़ेंः कोरोना संकट: कोटा स्टोन व्यापार पर मंदी की मार , दिहाड़ी मजदूरों को नहीं मिल रही मजदूरी

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका विमला अपने भाई हरबिलास के घर शादी कार्यक्रम के भात की चर्चा करने आई थी. मृतका के साथ उसका 10 साल का पुत्र भी हादसे का शिकार हो गया. वहीं 8 की बच्ची सुहानी की भी हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की सूचना पाकर मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा, सीओ विजय कुमार, थाना प्रभारी अनूप चौधरी, तहसीलदार गिरधर लाल मीणा ने हादसा स्थल का जायजा लिया. उधर पुलिस ने तीनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर सैंपऊ राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिए हैं. जिनके पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा. तहसीलदार मीणा ने बताया मुख्यमंत्री सहायता राहत कोष से मृतकों के आश्रितों को मदद दिलाई जाएगी. घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.

Last Updated : May 28, 2020, 8:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.