धौलपुर. जिला मुख्यालय स्थित बाल संप्रेषण गृह (Dholpur Child Communication Home) से गुरुवार देर रात तीन बाल अपचारी दो गार्ड से मारपीट कर फरार हो गए. घटना के बाद रात भर सदर, निहालगंज और कोतवाली थाना पुलिस ने शहर समेत इलाके में नाकाबंदी कराई. लेकिन तीनों बाल अपचारी का सुराग नहीं लग सका. बाल अपचारियों को संगीन मुकदमों में दस्तयाब कर बाल संप्रेषण गृह में दाखिल कराया गया था.
घटना को लेकर बाल संप्रेषण गृह के अधीक्षक दीपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि हाल ही में सर्राफा व्यवसायी के साथ हुई डकैती के मामले में तीन बाल अपचारियों को निरुद्ध किया गया था. गुरुवार रात दोनों ने वहां मौजूद गार्ड से पीने के लिए पानी मांगा. मेन गेट पर मौजूद होमगार्ड के जवान राकेश और मुकेश ने ताले की चाबी को टेबल पर रख कर तीनों को पानी पिलाना शुरू किया. इसी दौरान तीनों बाल अपचारियों ने दोनों गार्डों की पिटाई करते हुए उन्हें कमरे में बंद कर दिया और मेन गेट का ताला तोड़कर फरार हो गए.
घटना को लेकर देर रात को ही कोतवाली, सदर और निहालगंज पुलिस ने बाल संप्रेषण गृह से फरार हुए बाल अपचारियों की तलाश में नाकाबंदी की. सुबह तक चली नाकेबंदी के बाद भी बाल अपचारियों का पता नहीं चला. घटना को लेकर सदर थाना प्रभारी हनुमान सहाय ने बताया कि फरार बाल अपचारियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर रवाना की गई है.