धौलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र में राजघाट गांव स्थित चंबल नदी के तट पर बड़ा हादसा (Accident In Chambal) हो गया. रविवार दोपहर तीन सगे भाई नदी में नहाते हुए डूब (Three brothers drowned in Chambal) गए. नदी किनारे तीनों भाइयों के कपड़े देख परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों भाइयों के नदी में डूबने की आशंका पर गोताखोरों को पानी में उतार कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. काफी प्रयास के बाद तीनों बालकों के शव बरामद कर लिए गए. एक साथ तीन बेटों की मौत से घर में कोहराम मचा है.
कोतवाली थाना प्रभारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि राजघाट गांव के रहने वाले खेमचंद के तीनों बेटे रोहित (10), चिराग (8) और कान्हा (6) रविवार सुबह चंबल नदी में नहाने के लिए गए थे. रोज की तरह नहाने के बाद जब तीनों बच्चे वापस घर नहीं पहुंचे तो परिजन तलाश करते हुए नदी पर पहुंचे. नदी किनारे तीनों बच्चों के कपड़े पड़े देखकर परिजनों ने बच्चों के नदी में डूबने की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दे दी.
पढ़ें. Two Died in Banswara : चाप नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत, जानें पूरा मामला...
सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. काफी तलाश के बाद पुलिस ने चिराग और कान्हा का शव नदी से बाहर निकाल लिया. तीसरे बच्चे रोहित की तलाश की जा रही थी. काफी देर बाद रोहित का शव भी बरामद कर लिया गया है. घटना के बाद से परिजनों में हाहाकार मचा है. पुलिस ने सभी बालकों के शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए हैं. घटना से गांव राजघाट में सन्नाटा पसर गया है.