धौलपुर. राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का कल जयपुर में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. कल सीएम भजनलाल शर्मा के साथ दोनों डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में बाड़ी, राजाखेड़ा, धौलपुर एवं बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र से हजारों की तादाद में कार्यकर्ता शामिल होंगे.
भाजपा के वरिष्ठ नेता विनीत कुमार शर्मा ने बताया कि भाजपा की सरकार बनने पर नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का शुक्रवार को जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम भाजपा के वरिष्ठ नेता पहुंचेंगे.
पढ़ें:भावुक हुए वासुदेव देवनानी, कहा- उन जैसे सामान्य पार्टी कार्यकर्ता को मिली बड़ी जिम्मेदारी
उन्होंने बताया धौलपुर जिले से भी हजारों की तादाद में कार्यकर्ता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. खासकर बाड़ी से गिर्राज सिंह मालिंगा एवं राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से नीरजा शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों बस एवं फोर व्हीलर गाड़ियां कार्यकर्ताओं को लेकर जयपुर पहुंचेंगी. उन्होंने बताया राजस्थान प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर अब विकास के नए आयाम स्थापित होंगे. अब डबल इंजन की सरकार किसान, मजदूर, व्यापारी, युवा सभी वर्ग के लोगों के लिए काम करेगी. राजस्थान प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सुशासन की स्थापना होगी. इस अवसर पर सत्यप्रकाश शर्मा, राम प्रकाश शर्मा, दशरथ परमार,ओम प्रकाश सिंह, सीताराम कुशवाहा, कन्हैयालाल कुशवाहा, डरूआ कुशवाहा आदि मौजूद रहे.