धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना इलाके के मढ़ी मोहल्ले में मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने एक मकान में धावा बोल दिया. चोर पीड़ित परिवार की 50 हजार की नकदी के साथ घरेलू सामान को चुरा कर फरार हो गए.
घटना की जानकारी जैसे ही पीड़ित को हुई तो उसके होश उड़ गए. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. पीड़ित ने घटना की सूचना स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया.
पढ़ेंः Special : बैग व्यापारियों पर आर्थिक संकट का खतरा, Unlock-1 में भी नहीं मिली राहत
दरसअल पिछले दो माह से जिले भर में चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा है. चोर और नकबजन वारदातों को अंजाम देकर बेखौफ फरार हो जाते हैं. जिससे पुलिस की रात्रि गश्त व्यवस्था पर सवालिया निशान लगना लाजमी है. मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने सैपऊ कस्बे के मढ़ी मोहल्ले में धावा बोल दिया.
अज्ञात चोर पीड़ित संतोषी कुशवाह के मकान में घुस गए. कमरे के अंदर रखें बक्से में से 50 हजार की नकदी के साथ अमानती सामान लेकर फरार हो गए. बुधवार सुबह पीड़ित को घटना की जानकारी जैसे हुई तो होश उड़ गए. घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.
लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. फिलहाल पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ स्थानीय पुलिस के समक्ष तहरीर पेश कर दी है. जिसे लेकर पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
पढ़ेंः अलवर की युवती ने PM-CM से शादी रुकवाने की लगाई गुहार, VIDEO VIRAL
उधर जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से आमजन में आक्रोश देखा जा रहा है. चोर लगातार वारदातों को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं, लेकिन पुलिस गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हो रही है.