धौलपुर. जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. इसके तहत अब कोरोना संक्रमण की चपेट में कोरोना योद्धा भी आ रहे हैं. धौलपुर जिले के सैपऊ पुलिस थाने के 20 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे.
उसके अलावा बाड़ी कंचनपुर सरमथुरा पुलिस थाने में भी पुलिसकर्मी संक्रमण की चपेट में आए थे. वहीं मनिया पुलिस थाने को संक्रमण से बचने के लिए थाना प्रभारी सुमन कुमार ने पूरे परिसर को सैनिटाइज कराया है. उन्होंने बताया कि, पुलिस थाने के अंदर परिवादियों आना जाना लगातार रहता है.
जिसे लेकर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था कराई गई है. साथ ही पुलिस थाने के कंप्यूटर कक्ष, मालखाना, रिकॉर्ड रुम, हवालात पुलिसकर्मियों के क्वार्टर आदि को संपूर्ण तरीके से सैनिटाइज कराया गया है. उसके अलावा पुलिस की सरकारी गाड़ी और प्रतीक्षालय को भी पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया है.
पढ़ें: जोधपुर में बेकाबू हुआ कोरोना, 11 दिनों में 3 हजार 615 मामले आए सामने
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. मौजूदा वक्त में बचाव ही इस लाइलाज बीमारी का उपाय नहीं है. ऐसे में आमजन से अपील है कि लोग बिना कारण और अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकले. साथ ही बार-बार हाथों को साबुन से साफ करते रहे. और बाहर निकलने पर सामाजिक दूरी बनाए रखें साथ ही मास्क का प्रयोग करें.
धौलपुर में वेतन विसंगति को लेकर पटवारियों ने जताया आक्रोश...किया सद्बुद्धि यज्ञ
राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर शनिवार को जिले के पटवारियों ने कलेक्ट्रेट के सामने वेतन विसंगति को लेकर सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया. सद्बुद्धि यज्ञ के दौरान जिले के पटवारियों ने पूजा-अर्चना कर यज्ञ में सरकार के बुद्धि सुधार के लिए आहुतियां दी. बता दें कि वेतन विसंगति को लेकर पटवार संघ की मांग साल 2018 से चली आ रही है. इसे लेकर राजस्थान सरकार और पटवार संघ में समझौता भी हुआ था. लेकिन, सरकार द्वारा मांगें पूरी नहीं किए जाने से पटवार संघ में आक्रोश व्याप्त है.