धौलपुर. बसेड़ी स्थित नादनपुर में शनिवार रात्रि को चोरों ने एक वाइन शॉप से करीब ढाई लाख की शराब चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में वाइन शॉप के मालिक पर ही संदेह जताते हुए पड़ताल शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार वाइन शॉप के मालिक ने पुलिस को करीब ढाई लाख कीमत की शराब चोरी होने की संभावना जताई है. वहीं, बीती रात सवा 11 बजे तक मालिक के शॉप के इर्दगिर्द होने के कारण पुलिस मालिक को ही संदेह की दृष्टि से देख रही है.
यह भी पढ़ें: दम तोड़ती स्वास्थ्य सेवाएं और कोरोना से जूझती दिल्ली की कहानी
थानाप्रभारी वीरेंद्र मीणा ने बताया कि रविवार सुबह नादनपुर स्थित वाइन शॉप मालिक ने करीब ढाई लाख कीमत की शराब चोरी होने की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद सूचना मिलने पर वाइन शॉप पर पहुंचे तो खाली कार्टून वाइन शॉप के आगे पडे थे. वहीं, वाहन के टायरों के निशान थे जो सरमथुरा की तरफ गए थे. इसके साथ ही जब पुलिस ने इसकी पडताल की तो वाइन शॉप मालिक ने बताया कि घटना रात्रि सवा 11 बजे बाद की है, क्योकि सवा 11 बजे तक तो पार्टी चली, जिसमें मालिक खुद मौजूद था,
यह भी पढ़ें: हिरण शिकार मामले में तीन गिरफ्तार, जानवरों के खाल और हथियार बरामद
वहीं, वाइन सोप मालिक ने पुलिस को बताया कि चोरों ने शॉप का ताला तोड़कर करीब 50 पेटी देशी शराब और अग्रेंजी शराब को चुराकर ले गए है. जिसके बाद पुलिस ने चोरी को संदिग्ध मानते हुए चोरो की तलाश में जुट गई है. वहीं थानाप्रभारी ने वाइन शॉप मालिक पर संदेह जताते हुए कहा कि शनिवार को वीकेंड लांकडाउन होने के बाबजूद वाइन शॉप मालिक की शॉप पर रात सवा 11 बजे तक मौजूदगी सवाल खडे कर रही है, हालांकि वाइन शॉप मालिक ने पुलिस में अभी तक कोई तहरीर नही दी है, फिर भी पुलिस सरमथुरा रोड पर सीसीटीवी फुटेज तलाशने के लिए जुट गई है, जबकि नादनपुर पुलिस इसी रोड पर रात्रि 11 बजे तक पैदल गश्त में रही.