धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना इलाके की राधाकृष्ण कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने सूने मकान पर धावा बोल दिया. चोर मकान के अंदर घुस कर अलमारियों के ताले तोड़कर उनमें रखी 20 हजार की नगदी के साथ 7 तोला सोना, 500 ग्राम चांदी और एक लेपटॉप को चुरा कर फरार हो गए. घटना से मकान मालिक स्तब्ध है.
पीड़ित कृष्णकांत मित्तल निवासी राधाकृष्ण कॉलोनी ने बताया कि वो अपने परिवार और बच्चों को साथ लेकर 21 मई को बच्ची का कॉलेज में दाखिला कराने जयपुर गए थे. 25 को वह जयपुर से घर वापस आए. घर आने पर देखा कि सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे. कमरों के अंदर रखी अलमारी और बक्सों के लॉक टूटे थे. और घरेलू समान तितर-बितर पड़ा हुआ था. जिसे देख कर पीड़ित परिवार के होश उड़ गए. अलमारियों के अंदर से करीब 7 तोला सोना 500 ग्राम चांदी 20 हजार की नगदी एक लैपटॉप सहित अन्य सामान गायब था. पीड़ित ने घटना की सूचना स्थानीय निहाल गंज थाना पुलिस को दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. पीड़ित परिवार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस के समक्ष तहरीर पेश कर दी है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.