ETV Bharat / state

धौलपुरः 2 महीने बाद भी बेटे के हत्यारों को नहीं मिली सजा, लठी-डंडों से पीटकर की थी हत्या - धौलपुर में युवक की पिटाई

धौलपुर में दो महीने पहले युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में परिजन आरोपियों को सजा दिलाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं.

धौलपुर में युवक की हत्या, youth died in dhaulpur
2 महीने बाद भी बेटे के हत्यारों को नहीं मिली सजा
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 4:01 PM IST

Updated : Jul 14, 2021, 5:07 PM IST

धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव दौनारी में 5 मई 2021 को 25 साल के युवक के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की गई थी. करीब 2 महीने के उपचार के दौरान युवक की जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में मौत हो गई. मृतक का जयपुर में पोस्टमार्टम कराया गया.

पढ़ेंः झालावाड़ कलेक्टर के OS के साथ ठगी, ATM कार्ड बदलकर 2.54 लाख रुपये निकाले

मृतक के परिजनों ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज करा दिया गया, लेकिन आरोपी खुले में घूम रहे हैं. ऐसे में मृतक के परिजन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम नहीं दे रही है. जिससे परिजनों को निराशा हाथ लग रही है.

2 महीने बाद भी बेटे के हत्यारों को नहीं मिली सजा

गौरतलब है कि दौनारी गांव निवासी 25 साल का सुधीर पुत्र सुखाराम 5 मई 2021 को गांव के बाहर गैस एजेंसी पर गया था. जहां युवक के साथियों ने पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट कर दी. आरोपी युवक को घायल कर गैस एजेंसी के पीछे रात में पटक कर मौके से फरार हो गए.

6 मई की सुबह घायल युवक को एजेंसी पर तैनात कर्मचारियों ने अचेत अवस्था में देखा. एजेंसी कर्मचारियों ने युवक की पहचान कर परिजनों को बताया. युवक के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. युवक के परिजन विवेक कुमार ने बताया कि तत्कालीन समय पर स्थानीय पुलिस को घटना से अवगत कराया था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पर्चा बना लिया थे.

इसके बाद युवक को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर कर दिया. परिजनों के मुताबिक 2 महीने से अधिक समय तक जयपुर में उपचार किया गया था, लेकिन तबीयत में सुधार नहीं होने पर युवक की उपचार के दौरान ही मौत हो गई.

पढ़ेंः दस साल पहले लव मैरिज, घरेलू कलह में काफूर हुआ प्यार...नशे में धुत पति ने पत्नी और बेटियों पर किया चाकू से वार...एक की मौत

एसएमएस अस्पताल में ही युवक का पोस्टमार्टम कराया गया था. परिजनों ने बताया कि नामजद आरोपियों के खिलाफ स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश की थी, लेकिन हत्या के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. परिजनों ने बताया कि आरोपी राजीनामा करने के साथ मुकदमा वापस लेने की धमकी दे रहे हैं. पीड़ित परिजन न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. जिससे आरोपियों के हौसलें लगातार बुलंद हो रहे हैं.

धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव दौनारी में 5 मई 2021 को 25 साल के युवक के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की गई थी. करीब 2 महीने के उपचार के दौरान युवक की जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल में मौत हो गई. मृतक का जयपुर में पोस्टमार्टम कराया गया.

पढ़ेंः झालावाड़ कलेक्टर के OS के साथ ठगी, ATM कार्ड बदलकर 2.54 लाख रुपये निकाले

मृतक के परिजनों ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज करा दिया गया, लेकिन आरोपी खुले में घूम रहे हैं. ऐसे में मृतक के परिजन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम नहीं दे रही है. जिससे परिजनों को निराशा हाथ लग रही है.

2 महीने बाद भी बेटे के हत्यारों को नहीं मिली सजा

गौरतलब है कि दौनारी गांव निवासी 25 साल का सुधीर पुत्र सुखाराम 5 मई 2021 को गांव के बाहर गैस एजेंसी पर गया था. जहां युवक के साथियों ने पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट कर दी. आरोपी युवक को घायल कर गैस एजेंसी के पीछे रात में पटक कर मौके से फरार हो गए.

6 मई की सुबह घायल युवक को एजेंसी पर तैनात कर्मचारियों ने अचेत अवस्था में देखा. एजेंसी कर्मचारियों ने युवक की पहचान कर परिजनों को बताया. युवक के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. युवक के परिजन विवेक कुमार ने बताया कि तत्कालीन समय पर स्थानीय पुलिस को घटना से अवगत कराया था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पर्चा बना लिया थे.

इसके बाद युवक को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर कर दिया. परिजनों के मुताबिक 2 महीने से अधिक समय तक जयपुर में उपचार किया गया था, लेकिन तबीयत में सुधार नहीं होने पर युवक की उपचार के दौरान ही मौत हो गई.

पढ़ेंः दस साल पहले लव मैरिज, घरेलू कलह में काफूर हुआ प्यार...नशे में धुत पति ने पत्नी और बेटियों पर किया चाकू से वार...एक की मौत

एसएमएस अस्पताल में ही युवक का पोस्टमार्टम कराया गया था. परिजनों ने बताया कि नामजद आरोपियों के खिलाफ स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश की थी, लेकिन हत्या के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. परिजनों ने बताया कि आरोपी राजीनामा करने के साथ मुकदमा वापस लेने की धमकी दे रहे हैं. पीड़ित परिजन न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. जिससे आरोपियों के हौसलें लगातार बुलंद हो रहे हैं.

Last Updated : Jul 14, 2021, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.