ETV Bharat / state

धौलपुर : ससुर ने 2 लाख की सुपारी देकर बहू की करवाई हत्या, जानें क्यों - dholpur

जिले के वीलपुर गांव में 19 मार्च 2019 को घर से गायब हुई महिला का शव मिलने के बाद पुलिस ने मंगलवार को चौंकाने वाले खुलासे किये. इस मामले में मृतका का ससुर ही 2 लाख की सुपारी देकर संपत्ति की लालच में अपनी बहू की हत्या कराई थी.

2 लाख की सुपारी देकर ससुर ने हत्या करवाई बहू की
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 12:21 PM IST

धौलपुर. मनिया थाना इलाके में पुलिस ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है. जिसमें एक ससुर ने संपत्ति की लालच में अपनी ही बहू की हत्या करवा दी. मामला जिले के वीलपुर गांव की है जहां 19 मार्च 2019 को घर से गायब हुई महिला के शव मिलने के बाद पुलिस ने इस बात की जानकारी दी.

2 लाख की सुपारी देकर ससुर ने हत्या करवाई बहू की

हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह ने बताया कि 22 मार्च 2019 को वीलपुर निवासी प्रमोद पुत्र भूरी सिंह लोधा ने अपनी मां सरोज के घर से गायब होने की रिपोर्ट मनिया पुलिस थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने सरोज की तलाश के कई प्रयास किए, लेकिन सरोज का सुराग नहीं लग सका.

एसपी सिंह ने बताया कि 6 अप्रैल को गांव वीरपुर के खेतों में गहरे कुएं से बदबू आने की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू टीम की मदद से अज्ञात महिला की लाश कुएं के अंदर से बरामद की. वहीं 7 अप्रैल को अज्ञात महिला की शिनाख्त सरोज पत्नी भूरी सिंह जाति लोधा निवासी वीलपुर के रूप में हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 302, 201 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने सरोज व संदिग्ध नंबरों की सीडीआर लोकेशन बीटीएस का विश्लेषण किया तो आरोपी रामवीर व मृतका सरोज की 19 अप्रैल 2019 को एक साथ लोकेशन पाई गई. वहीं आरोपी रामवीर के साथ विजय सिंह, कुशवाह रामवीर का साला योगेंद्र व भतीजा भूरा लोधा के नाम सामने आए. पुलिस ने मंगलवार को चारों आरोपियों को बरेठा मोड़ आगरा रोड से गिरफ्तार कर पूछताछ की. जिसके बाद पता चला कि सरोज के ससुर कप्तान सिंह ने अपने बड़े बेटे श्याम सिंह की शादी करीब 18 वर्ष पूर्व सरोज के साथ की थी. शादी के करीब 2 साल बाद श्याम सिंह की मौत हो गई.

उसके बाद सरोज की शादी श्याम सिंह के छोटे भाई भूरी सिंह के साथ संपन्न करा दी. लेकिन भूरी सिंह और सरोज के रिश्ते ज्यादा दिन तक नहीं चला. वहीं सरोज ससुर से अपने पहले पति श्याम सिंह और भूरी सिंह का हिस्सा मांगने लगी. जिस वजह से ससुर और बहू में विवाद बढ़ गया. जिसके बाद ससुर ने अपने नजदीकी रामवीर सिंह को दो लाख की सुपारी दे दी.रामवीर सरोज को 19 मार्च 2019 को बहला-फुसलाकर धौलपुर से गाड़ी में बैठा कर दुबाटी गांव ले गया.जहां चार अन्य साथियों को लेकर सरोज की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी.हत्या के बाद आरोपी भूसा के पाले में सरोज के शव को लपेट कर वीरपुर गांव के खेतों में कुएं में फेंक आए. पुलिस ने इस मामले का बड़ा खुलासा करते हुए.हत्या के चारों आरोपी रामवीर,विजय सिंह,योगेंद्र और भूरा लोधा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मुख्य आरोपी ससुर कप्तान सिंह पुलिस की गिरफ्तारी से बाहर है.

धौलपुर. मनिया थाना इलाके में पुलिस ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है. जिसमें एक ससुर ने संपत्ति की लालच में अपनी ही बहू की हत्या करवा दी. मामला जिले के वीलपुर गांव की है जहां 19 मार्च 2019 को घर से गायब हुई महिला के शव मिलने के बाद पुलिस ने इस बात की जानकारी दी.

2 लाख की सुपारी देकर ससुर ने हत्या करवाई बहू की

हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह ने बताया कि 22 मार्च 2019 को वीलपुर निवासी प्रमोद पुत्र भूरी सिंह लोधा ने अपनी मां सरोज के घर से गायब होने की रिपोर्ट मनिया पुलिस थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने सरोज की तलाश के कई प्रयास किए, लेकिन सरोज का सुराग नहीं लग सका.

एसपी सिंह ने बताया कि 6 अप्रैल को गांव वीरपुर के खेतों में गहरे कुएं से बदबू आने की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू टीम की मदद से अज्ञात महिला की लाश कुएं के अंदर से बरामद की. वहीं 7 अप्रैल को अज्ञात महिला की शिनाख्त सरोज पत्नी भूरी सिंह जाति लोधा निवासी वीलपुर के रूप में हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 302, 201 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने सरोज व संदिग्ध नंबरों की सीडीआर लोकेशन बीटीएस का विश्लेषण किया तो आरोपी रामवीर व मृतका सरोज की 19 अप्रैल 2019 को एक साथ लोकेशन पाई गई. वहीं आरोपी रामवीर के साथ विजय सिंह, कुशवाह रामवीर का साला योगेंद्र व भतीजा भूरा लोधा के नाम सामने आए. पुलिस ने मंगलवार को चारों आरोपियों को बरेठा मोड़ आगरा रोड से गिरफ्तार कर पूछताछ की. जिसके बाद पता चला कि सरोज के ससुर कप्तान सिंह ने अपने बड़े बेटे श्याम सिंह की शादी करीब 18 वर्ष पूर्व सरोज के साथ की थी. शादी के करीब 2 साल बाद श्याम सिंह की मौत हो गई.

उसके बाद सरोज की शादी श्याम सिंह के छोटे भाई भूरी सिंह के साथ संपन्न करा दी. लेकिन भूरी सिंह और सरोज के रिश्ते ज्यादा दिन तक नहीं चला. वहीं सरोज ससुर से अपने पहले पति श्याम सिंह और भूरी सिंह का हिस्सा मांगने लगी. जिस वजह से ससुर और बहू में विवाद बढ़ गया. जिसके बाद ससुर ने अपने नजदीकी रामवीर सिंह को दो लाख की सुपारी दे दी.रामवीर सरोज को 19 मार्च 2019 को बहला-फुसलाकर धौलपुर से गाड़ी में बैठा कर दुबाटी गांव ले गया.जहां चार अन्य साथियों को लेकर सरोज की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी.हत्या के बाद आरोपी भूसा के पाले में सरोज के शव को लपेट कर वीरपुर गांव के खेतों में कुएं में फेंक आए. पुलिस ने इस मामले का बड़ा खुलासा करते हुए.हत्या के चारों आरोपी रामवीर,विजय सिंह,योगेंद्र और भूरा लोधा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मुख्य आरोपी ससुर कप्तान सिंह पुलिस की गिरफ्तारी से बाहर है.

Intro:ससुर ने ही कराई अपनी सगी बहू की हत्या, 2 लाख की दी थी सुपारी, पुलिस ने हत्या का किया खुलासा,हत्या में शामिल चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, षडयंत्र का आरोपी ससुर फरार

धौलपुर जिले के मनिया थाना इलाके के वीलपुर गांव में 19 मार्च 2019 को घर से गायब हुई महिला के शव मिलने के बाद पुलिस ने आज मंगलवार को चौंकाने वाला खुलासा किया है। मामले में मृतका के ससुर ने ही 2 लाख की सुपारी देकर संपत्ति के लालच में अपनी सगी बहू की हत्या कराई थी।


Body: पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह ने बताया कि 22 मार्च 2019 को वीलपुर निवासी प्रमोद पुत्र भूरी सिंह लोधा ने अपनी मां सरोज के घर से गायब होने की रिपोर्ट मनिया पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस द्वारा सरोज की तलाश के भरसक प्रयास किए गए ।लेकिन सरोज का सुराग नहीं लग सका। एसपी सिंह ने बताया कि 6 अप्रैल को गांव वीरपुर के खेतों में गहरे कुएं से बदबू आने की सूचना ग्रामीणों को लगी थी ।मामले की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय मनिया थाना पुलिस को दी ।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू टीम के द्वारा अज्ञात महिला की लाश सड़ी गली हालत में गहरे कुएं के अंदर से बरामद की थी ।7 अप्रैल को अज्ञात महिला की शिनाख्त सरोज पत्नी भूरी सिंह जाति लोधा निवासी वीलपुर के रूप में हुई थी ।पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 201 में मामला पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारंभ किया। पुलिस ने सरोज व संदिग्ध नंबरों की सीडीआर लोकेशन बीटीएस का विश्लेषण किया तो आरोपी रामवीर व मृतका सरोज की तारीख 19 अप्रैल 2019 को एक साथ लोकेशन पाई गई। जिस पर गहनता से तफ्तीश की गई तो अनुसंधान के दौरान आरोपी रामवीर के साथ विजय सिंह कुशवाह रामवीर का साला योगेंद्र व भतीजा भूरा लोधा के नाम सामने आए ।पुलिस ने आज मंगलवार को चारों आरोपियों को बरेठा मोड़ आगरा रोड से गिरफ्तार किया है ।मामले में पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ है कि मृतका सरोज के ससुर कप्तान सिंह ने अपने बड़े बेटे श्याम सिंह की शादी करीब 18 वर्ष पूर्व सरोज के साथ की थी।शादी के करीब 2 साल बाद श्याम सिंह की मृत्यु हो गई ।उसके बाद गांव में सामाजिक तौर से सरोज की शादी श्याम सिंह के छोटे भाई भूरी सिंह के साथ संपन्न करा दी। लेकिन भूरी सिंह और सरोज के रिश्ते ज्यादा दिन तक नहीं चले ।भूरी सिंह सरोज को छोड़कर बाहर चला गया ।इसी दौरान सरोज ने घर में ग्रह कलेश शुरू कर दिया। सरोज अपने ससुर से अपने पहले पति श्याम सिंह और भूरी सिंह का हिस्सा मांगने लगी। जिसके कारण ससुर कप्तान और उसकी बहू सरोज में विवाद बढ़ गया। ज्यादा विवाद बढ़ने पर ससुर कप्तान ने बहु को ठिकाने लगाने की योजना बना डाली। ससुर कप्तान ने अपने नजदीकी रामवीर सिंह को दो लाख की सुपारी दे दी। रामवीर सिंह रिश्ते में कप्तान सिंह का चाचा लगता है ।रामवीर सरोज को 19 मार्च 2019 को बहला-फुसलाकर धौलपुर से गाड़ी में बिठा कर दुबाटी गांव ले गया ।जहां चार अन्य साथियों को लेकर सरोज की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी भूसा के पाले में सरोज के शव को लपेट कर वीरपुर गांव के खेतों में कुएं में फेंक आए।


Conclusion:पुलिस ने आज मामले का बड़ा खुलासा करते हुए हत्या के चारों आरोपी रामवीर विजय सिंह योगेंद्र एवं भूरा लोधा को गिरफ्तार किया है ।वही हत्या की साजिश का मुख्य आरोपी ससुर कप्तान सिंह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने बताया पकड़े गए चारों आरोपियों से गहनता से पूछताछ शुरू कर दी है ।फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर रवाना कर दी हैं। जिसे शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
Byte - डॉ अजय सिंह पुलिस अधीक्षक धौलपुर
Report
Neeraj Sharma
Dholpur
सर खबर वॉइस ओवर के साथ फाइल कर दी है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.