ETV Bharat / state

धौलपुर: चिटफंड कंपनी के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस - धौलपुर में चिटफंड कंपनी

एफडी कराकर रकम दोगुनी करने का लालच देकर ग्रामीणों को ठगी का शिकार बनाने वाले चिटफंड कंपनी के एक शातिर ठग को धौलपुर की सैपऊ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने करीब 70 लाख रुपये की रकम ग्रामीणों से ठगी है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. साथ ही उससे ठगी की रकम बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

thugs arrested in Dhaulpur, fraud case in Dhaulpur
चिटफंड कंपनी के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 7:43 PM IST

धौलपुर. जिले की सैपऊ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चिटफंड कंपनी के एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने एक दर्जन से अधिक गांव में एजेंट तैनात कर करीब 70 लाख की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी ने एफडी करा कर धन दोगुना करने का लालच देकर ग्रामीणों को ठगी का शिकार बनाया था. स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कस्बे के बस स्टैंड पर आरोपी को दबोच लिया. आरोपी से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

चिटफंड कंपनी के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने बताया थाना हाजा पर आरोपी 40 वर्षीय सुशील सिंह तोमर पुत्र रामप्रकाश तोमर निवासी लला का पुरा थाना पोरसा, जिला मुरैना के खिलाफ चिटफंड कंपनी के नाम से ठगी का अभियोग दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि आरोपी सुशील सिंह तोमर ने जेएमएल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ग्वालियर के नाम से थाना इलाके के गांव झीलरा, मढा, कंकोली, नुनहेरा, हाजीपुर समेत करीब एक दर्जन से अधिक गांव में एजेंट तैनात किए थे.

आरोपी ने फिक्स डिपॉजिट करा कर धन दोगुना करने का लालच देकर जेएमएल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड चिटफंड कंपनी ग्वालियर के नाम से चिटफंड कंपनी के नाम से करीब 70 लाख की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस के समक्ष दर्ज किए गए अभियोग में अनुसंधान करते हुए मंगलवार को चिटफंड कंपनी के शातिर ठग सुशील तोमर को कस्बे के बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- अजमेर: निगम का फिर चला अतिक्रमण के खिलाफ 'हथौड़ा'

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक अनुसंधान में करीब 70 लाख ठगी का प्रकरण पाया गया है. आरोपी ने अनपढ़ एवं सीधे ग्रामीणों को ठगी का शिकार बनाया है. आरोपी ने कमीशन का लालच देकर गांव-गांव एजेंट तैनात किए थे. जिन्होंने धन इकट्ठा कर आरोपी के पास भेजा था. आरोपी थाना हाजा से करीब 70 लाख ठगी कर हजम कर चुका है. उन्होंने बताया आरोपी तोमर मध्यप्रदेश में भी लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. जिससे ठगी की गई रकम के बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं.

धौलपुर. जिले की सैपऊ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चिटफंड कंपनी के एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने एक दर्जन से अधिक गांव में एजेंट तैनात कर करीब 70 लाख की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी ने एफडी करा कर धन दोगुना करने का लालच देकर ग्रामीणों को ठगी का शिकार बनाया था. स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कस्बे के बस स्टैंड पर आरोपी को दबोच लिया. आरोपी से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

चिटफंड कंपनी के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने बताया थाना हाजा पर आरोपी 40 वर्षीय सुशील सिंह तोमर पुत्र रामप्रकाश तोमर निवासी लला का पुरा थाना पोरसा, जिला मुरैना के खिलाफ चिटफंड कंपनी के नाम से ठगी का अभियोग दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि आरोपी सुशील सिंह तोमर ने जेएमएल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ग्वालियर के नाम से थाना इलाके के गांव झीलरा, मढा, कंकोली, नुनहेरा, हाजीपुर समेत करीब एक दर्जन से अधिक गांव में एजेंट तैनात किए थे.

आरोपी ने फिक्स डिपॉजिट करा कर धन दोगुना करने का लालच देकर जेएमएल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड चिटफंड कंपनी ग्वालियर के नाम से चिटफंड कंपनी के नाम से करीब 70 लाख की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस के समक्ष दर्ज किए गए अभियोग में अनुसंधान करते हुए मंगलवार को चिटफंड कंपनी के शातिर ठग सुशील तोमर को कस्बे के बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- अजमेर: निगम का फिर चला अतिक्रमण के खिलाफ 'हथौड़ा'

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक अनुसंधान में करीब 70 लाख ठगी का प्रकरण पाया गया है. आरोपी ने अनपढ़ एवं सीधे ग्रामीणों को ठगी का शिकार बनाया है. आरोपी ने कमीशन का लालच देकर गांव-गांव एजेंट तैनात किए थे. जिन्होंने धन इकट्ठा कर आरोपी के पास भेजा था. आरोपी थाना हाजा से करीब 70 लाख ठगी कर हजम कर चुका है. उन्होंने बताया आरोपी तोमर मध्यप्रदेश में भी लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. जिससे ठगी की गई रकम के बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.